पटना: बिहार में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अभी भले ही चुनाव आयोग द्वारा तिथि की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन विभिन्न दलों के नेता अपनी पार्टी के प्रचार और संगठन को मजबूत करने की कोशिशों में जुट गए हैं.
इसी क्रम में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी ताकत झोंकने का फैसला लिया है. पार्टी आज चुनावी शंखनाद करने जा रही है. कांग्रेस पार्टी बिहार में क्रांति महासम्मेलन के जरिए चुनावी बिगुल फूंकेगी.
कांग्रेस का वर्चुअल 'प्लान'
बता दें कि कांग्रेस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के सहारे चुनाव प्रचार का प्लान बनाया है. कांग्रेस ने 100 वर्चुअल रैली करने की योजना बनाई है. इसके लिए पटना से लेकर दिल्ली तक सेट अप तैयार किए गए हैं.
सोनिया-राहुल गांधी करेंगे संबोधित
बिहार क्रांति महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस जिला अध्यक्षों को निर्देश दिए जा चुके हैं. इसके लिए हर सम्मेलन में कम से कम आठ से दस हजार लोग शामिल हों ये सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है. कांग्रेस आज से लगातार 38 जिलों में वर्चुअल रैली करेगी और यह सम्मेलन लगातार चुनाव तक जारी रहेगा. राहुल गांधी से लेकर सोनिया गांधी तक पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करने का काम करेंगी.