बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शताब्दी समारोह: बिहार विधानसभा दुल्हन की तरह सज-धजकर तैयार - विधानसभा सचिवालय

7 फरवरी 1921 को बिहार विधानसभा में पहली बैठक हुई थी. पहली बैठक के 100 साल पूरा होने के मौके पर जश्न का माहौल है. इसके लिए विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विधानसभा सचिवालय ने खास तैयारियां की हैं.

Bihar assembly
बिहार विधानसभा

By

Published : Feb 6, 2021, 9:57 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह मना रहा है. शताब्दी समारोह के मौके पर विधानसभा में कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. बिहार के तमाम कद्दावर नेता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके लिए बिहार विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है.

100 साल पहले बिहार विधानसभा भवन का निर्माण हुआ था. 7 फरवरी 1921 को इसमें पहली बैठक हुई थी. पहली बैठक के 100 साल पूरा होने के मौके पर जश्न का माहौल है. इसके लिए विधानसभा को दुल्हन की तरह सजाया गया है. विधानसभा सचिवालय ने खास तैयारियां की हैं. बिहार के तमाम वरिष्ठ नेताओं को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है.

सज-धजकर तैयार बिहार विधानसभा.

भविष्य में राष्ट्रपति का भी होगा दौरा
बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय सिन्हा ने ईटीवी भारत से कहा कि विधानसभा सचिवालय की ओर से शताब्दी समारोह के मौके पर कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. दिन भर कार्यक्रम चलेगा.

बिहार विधानसभा में शताब्दी समारोह की तैयारी.

यह भी पढ़ें-1079 करोड़ की लागत से चमकेगी सीमांचल की सड़कें, केंद्र से मिली हरी झंडी

देखें रिपोर्ट

"केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी के अलावा बिहार के तमाम कद्दावर नेता कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. कार्यक्रम में विधायकों को भी आमंत्रित किया है. खासतौर पर नए विधायक को अनुभव सीखने का अवसर मिलेगा."-विजय सिन्हा, अध्यक्ष, बिहार विधानसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details