बिहार

bihar

ETV Bharat / state

शताब्दी समारोह के लिए बिहार विधानसभा सजधज कर तैयार - Bihar assembly building decorated

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बिहार के विधानसभा भवन के शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए आज पटना पहुंच रहे हैं. इस अवसर पर विधानसभा भवन को दुल्हन की तरह सजाया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

Bihar assembly building decorated on occasion of centenary celebrations
Bihar assembly building decorated on occasion of centenary celebrations

By

Published : Oct 20, 2021, 12:13 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 12:33 PM IST

पटना:बिहार विधानसभा भवन के 100 साल पूरा होने पर शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ram Nath Kovind) शामिल होने के लिए आज पटना पहुंच रहे हैं. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर बिहार विधानसभा के पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया है. दूधिया रौशनी से मंगलवार की रात से ही बिहार विधानसभा जगमगाने लगा है.

यह भी पढ़ें -इस वजह से विधानसभा के शताब्दी समारोह में शामिल नहीं होंगे तेजस्वी यादव

गौरतलब है कि, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बुधवार को (आज) सुबह 11 बजे राष्ट्रपति भवन से पटना के लिए प्रस्थान करेंगे. 15 मिनट का सफर तय कर वह पालम हवाई अड्‌डा पहुंचेंगे. 11 बजकर 25 मिनट पर वह दिल्ली से विशेष विमान से उड़ान भरेंगे और दोपहर एक बजे पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. जिनके स्वागत के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपस्थित रहेंगे. एयरपोर्ट से विशेष सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रपति को राजभवन लाया जाएगा. जिसके बाद वो 1:15 पर राजभवन पहुंच जाएंगे. राजभवन में लंच के बाद महामहिम राजभवन में ही विश्रााम करेंगे. राजभवन में ही शाम 6 बजे पटना हाईकोर्ट के जज व उनकी पत्नी के साथ चाय पर विशेष आमंत्रण में शामिल होंगे. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन में ही रात्रि विश्राम करेंगे.

देखें वीडियो

अगले दिन यानी कि 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी कार्यक्रम में शामिल होंगे. वे विधानसभा के लिए राजभवन से सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर निकलेंगे और 10 मिनट में कार्यक्रम स्थल पर पहुंच जाएंगे. राष्ट्रपति बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर कैंपस में शताब्दी स्मृति स्तंभ लगाएंगे और महामहिम के हाथों महाबोधि के पौधे का रोपण भी कराया जाएगा, जो बिहार विधानसभा के लिए अलग पहचान बनेगा.

21 अक्टूबर की दोपहर 12 बजे वह बिहार विधानसभा से राजभवन के लिए प्रस्थान करेंगे. वहीं, शाम साढ़े 7 बजे देश रत्न मार्ग पर राष्ट्रपति के स्वागत में बिहार विधानसभा की तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिनर का कार्यक्रम रखा गया है. जिसके बाद महामहिम रात में 9 बजकर 10 मिनट पर राजभवन में विश्राम के लिए पहुंच जाएंगे.

वहीं, 22 अक्टूबर को महामहिम सुबह 8 बजे राजभवन से महावीर मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. 15 मिनट तक महावीर हनुमान का दर्शन-पूजन करेंगे. महावीर मंदिर के बाद राष्ट्रपति पटना साहिब गुरुद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे. पटना साहिब गुरुद्वारा में राष्ट्रपति सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर पहुंच जाएंगे और वहां लगभग 20 मिनट तक रहेंगे. गुरुद्वारा में मत्था टेकने के बाद महामहिम 9 बजकर 25 मिनट पर वापस राजभवन पहुंच जाएंगे. दिन में 9 बजकर 25 मिनट से दिन में 11 बजे तक का समय रिजर्व रखा गया है.

22 अक्टूबर को सुबह 11 बजे राजभवन से पटना एयरपोर्ट के लिए प्रस्थान करेंगे. 5 मिनट में काफिला एयरपोर्ट पहुंच जाएगा और फिर वहां से राष्ट्रपति 11.15 पर दिल्ली के लिए विशेष विमान से प्रस्थान कर जाएंगे. दिन में एक बजे दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राष्ट्रपति 1:25 बजे राष्ट्रपति भवन पहुंच जाएंगे. ऐसे में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के बिहार विधानसभा कार्यक्रम को लेकर बिहार विधानसभा परिसर को दूधिया रोशनी से जगमग कर दुल्हन की तरह सजाया गया है.

एक क्लिक में इसे भी पढ़ें:

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति के आगमन की तैयारी को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने की संचालन समिति की बैठक

इसे भी पढ़ें:बिहार विधानसभा शताब्दी समारोह में आएंगे राष्ट्रपति, पीएम को भी न्योता देंगे स्पीकर

इसे भी पढ़ें:भव्य होगा बिहार विधानसभा का शताब्दी समारोह, राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति, PM और लोकसभा अध्यक्ष को न्योता

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति की मौजूदगी में होगा विधानसभा का शताब्दी समारोह, कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए उच्चस्तरीय बैठक

इसे भी पढ़ें:शताब्दी समारोह: 21 अक्टूबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद विधानसभा में लगाएंगे बोधि वृक्ष

इसे भी पढ़ें:राष्ट्रपति के पटना आगमन की जोरशोर से तैयारी, विधानसभा शताब्दी समारोह में होंगे शामिल

इसे भी पढ़ें:बोले अशोक चौधरी- बिहार विस में बनेगा अशोक स्तंभ, शताब्दी समारोह में राष्ट्रपति करेंगे शिलान्यास

Last Updated : Oct 20, 2021, 12:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details