पटना : बिहार विधानसभा केबजट सत्र का आज 16 वां दिनहै. बिहार विधानसभा की कार्यवाही 11 बजे से शुरू हो गई है. बीजेपी विधायकों ने बढ़ी बिजली दरों को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. सत्तापक्ष के सदस्य राहुल मामले पर वेल में आकर नारेबाजी करने लगे. सत्ता पक्ष आज ब्लैक डे मना रहे हैं. कांग्रेस के विधायक काला कुर्ता और काली साड़ी पहनकर सदन पहुंचे हैं. वहीं महागठबंधन के विधायक काली पट्टी बांधकर नारेबाजी कर रेह हैं. हंगामे के बीच में बीजेपी के सदस्यों ने सदन से बहिष्कार कर दिया. बता दें कि दूसरे हाफ में वित्तीय वर्ष 2023-24 के विनियोग बजट पर चर्चा होगी.
ये भी पढ़ें- Bihar Budget Session: रमजान में विशेष छूट पर बोले बचौल- 'तुष्टिकरण की राजनीति कर रही सरकार'
Bihar Budget Session: राहुल गांधी के मुद्दे पर महागठबंधन का ब्लैक डे, बीजेपी ने सदन से किया वाकआउट - बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन
बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज 16वां दिन है. कार्यवाही शुरू होती है सत्ता पक्ष और विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया. आज संबंधित विभागों के विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी. सीएम नीतीश के गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग समेत अन्य विभागों से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे जिसका जवाब संबंधित मंत्री या प्रभारी मंत्री प्रश्नकाल में उत्तर देंगे. पढ़ें पूरी खबर
इन विभागों के मंत्री देंगे जवाब: विधानसभा में आज प्रश्नकाल में गृह विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, निगरानी विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, निर्वाचन विभाग, वित्त विभाग, वाणिज्य कर विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, गन्ना उद्योग विभाग, उद्योग विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग और आईटी विभाग से संबंधित प्रश्न लाए जाएंगे जिसका संबंधित विभाग के मंत्री या प्रभारी मंत्री उत्तर देंगे. प्रश्नकाल के बाद शून्य काल में सदस्यों की ओर से तात्कालिक विश्व को उठाया जाएगा और उसके बाद ध्यानकर्षण में सदस्यों के प्रश्नों का उत्तर सरकार देगी. दूसरे हाफ़ में आज वित्तीय वर्ष 2023- 24 के बजट से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और चर्चा के सरकार की तरफ से उत्तर दिया जाएगा.
सदन में जोरदार हंगामे के आसार: बिहार विधानसभा का बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू हुआ था और 5 अप्रैल तक चलना है, लेकिन सदन के बाहर और सदन के भीतर कई मुद्दों पर विपक्ष बीजेपी के तरफ से लगातार हंगामा हो रहा है. विशेषकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को गिरने की लगातार कोशिश पूरी है. वहीं, राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर सत्ता पक्ष के कांग्रेस, राजद और अन्य दल भी आक्रोशित हैं. ऐसे में सदन की कार्यवाही आज भी हंगामेदार होने के आसार हैं.
क्या होता है विनियोग विधेयक?: सरकार के द्वारा जमा की गई रकम से निकासी को मंजूरी दिलाने के लिए विधानसभा में जो विधेयक पेश किया जाता है उसे विनियोग विधेयक कहते हैं. जो भी स्टेट को आय होती है वह संचित निधि में डिपॉजिट होती है और जो खर्च होता वह भी संचित निधि से ही किया जाता है. लेकिन निकासी से पहले सदन में उस विधेयक को पास कराना होता है.