पटनाःबिहार सरकार के कला संस्कृति विभाग के द्वारा प्रत्येक वर्ष चाक्षुष और प्रदर्श कला के विभिन्न विधाओं में 24 कलाकारों को सम्मानित किया जाता था. लेकिन वर्ष 2018 से ही कलाकारों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा था. लेकिन इस बार यानी कि वर्ष 2021 में कुल 37 कलाकारों को बिहार कला पुरस्कार से नवाजा जाएगा.
37 कलाकारों को किया जाएगा सम्मानित
कला संस्कृति विभाग इसकी तैयारी जोर-शोर से कर रही है. राजधानी पटना के ज्ञान भवन में आगामी 30 जनवरी को विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. जिसमें कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. ईटीवी भारत से एक्सक्लूसिव बातचीत में कला संस्कृति निदेशालय के निदेशक अनिमेष कुमार पराशर ने बताया कि वर्ष 2018-19 और 2019-20 के लिए 37 कलाकारों का चयन किया गया है. जिन्हें सम्मानित किया जाएगा.