पटना:राजधानी के गांधी मैदान में बिहार-झारखंड युवा महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है. जिसमें बिहार और झारखंड के 62 जिलों के युवा भाग ले रहे हैं. कार्यक्रम के मुख्य आयोजक 'गंगा जल बचाओ' अभियान चलाने वाले समाजसेवी विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा हैं. बता दें कि 15 दिसंबर को इस कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी.
15 दिसंबर को गांधी मैदान में बिहार-झारखंड युवा महोत्सव का आगाज, 62 जिलों के युवा लेंगे हिस्सा - कैंब्रिज लंदन से मृणाल चक्रवर्ती
विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने बताया कि यह कार्यक्रम जाति धर्म और राजनीति से परे है. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवाओं के बीच में बड़ी सोच पैदा करेगा. साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम में अभी तक पटना के 300 से ज्यादा शिक्षक वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को महोत्सव में शामिल होने की अपील कर रहे हैं
'ज्यादा से ज्यादा युवा महोत्सव में होंगे शामिल'
विकास चंद्र उर्फ गुड्डू बाबा ने दावा किया है कि 1 लाख से ज्यादा युवा इस महोत्सव में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि ये युवा एक रणनीति बनाकर समाज को जागरूक करने का काम करेंगे. साथ ही कहा कि प्रतिभागियों को संबोधित करने के लिए देश-विदेश से नामचीन हस्तियों को बुलाया गया है. जिनमें कैंब्रिज से मृणाल चक्रवर्ती और असम गुवाहाटी से विकास कालिटा के साथ नेशनल मोटिवेटर सतीश कुमार तिवारी प्रमुख हैं.
'महोत्सव में शामिल होने की कर रहे अपील'
गुड्डू बाबा ने बताया कि यह कार्यक्रम जाति, धर्म और राजनीति से परे है. साथ ही यह पूरा कार्यक्रम मुख्य रूप से फ्री है. उन्होंने कहा कि यह महोत्सव युवाओं के बीच में बड़ी सोच पैदा करेगा. साथ ही कहा कि इस कार्यक्रम में अभी तक पटना के 300 से ज्यादा शिक्षक विडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को महोत्सव में शामिल होने की अपील कर रहे हैं. आयोजक मंडली केवल पटना में ही नहीं बल्कि, बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में डेढ़ लाख से ज्यादा युवाओं को इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित कर चुके हैं.