पटना:बिहार में अमीन बहाली प्रश्नपत्र लीक मामले में पटना के हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. अमीन बहाली परीक्षा सिफी के द्वारा लिया जा रहा है, प्रश्नपत्र वायरल होने के बाद बीएसईसीईबी के अधिकारी उमाशंकर प्रसाद के बयान पर मामला दर्ज कराया गया है. परीक्षा नियंत्रक ने केस दर्ज किए जाने की पुष्टि भी की है. वहीं एसपी सेंट्रल पटना वैभव शर्मा ने बताया है कि मामले की जांच की जा रही है और प्रश्न पत्र वायरल मामले में केस दर्ज कर दी गई है.
पढ़ें-बिहार में अमीन बहाली में बड़ा फर्जीवाड़ा, जहां पढ़ाई ही नहीं, वहां से ले आए थे सर्टिफिकेट
बिहार में अमीन बहाली का प्रश्नपत्र लीक मामला : बता दें कि इन दिनों बिहार में अमीन बहाली की परीक्षा ली जा रही है और इसका जिम्मा सिफी को दिया गया है. हालांकि परीक्षा के दौरान काफी तेजी से सोशल मीडिया पर इसका प्रश्नपत्र वायरल होने लगा. इसके बाद पूरे महकमे में हड़कंप मच गया. वहीं जांच में पाया गया की आदर्श नगर स्थित केएसएम सॉल्यूशन स्थित ऑनलाइन परीक्षा केंद्र का है. जहां से यह क्वेश्चन वायरल किया गया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ऐसा लगता है कि उक्त परीक्षा केंद्र से प्रश्न का स्क्रीनशॉट लेकर उसे किसी माध्यम से बाहर भेजा गया है और लैपटॉप पर डाउनलोड करके इसे वायरल किया गया है.
कहां से लीक हुआ प्रशन: वही अभ्यर्थियों की फ्री स्क्रीनिंग कर परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाता है. परीक्षा प्रक्रिया को प्रभावित करने के लिए ऐसा किया गया है. बता दें कि माफियाओं द्वारा लैपटॉप पर 12 नंबर का प्रश्न और उसके वैकल्पिक उत्तर को वायरल किया गया है. प्रश्न पत्र पर रोल नंबर से अभ्यर्थी की जानकारी मिली अभ्यर्थी अनिल कुमार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित आदर्श नगर के केएसएम परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दे रहा था. वहीं से इसे लीक किया गया है.
सिफी के कर्मचारी गिरफ्तार: सिफी के 10 कर्मचारियों को साल 2018 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. उन पर एसएससी परीक्षा में प्रश्न पत्र वायरल करने का आरोप था. वहीं अब सोशल मीडिया पर अभ्यर्थी लगातार सवाल खड़े करते नजर आ रहे हैं. एसएफसी की परीक्षा भी सिफी के द्वारा संचालित की गई थी. इस मामले में भी पटना के खगोल थाने में केस दर्ज हुआ था इसमें भी 3 लोग गिरफ्तार हुए थे.
Conclusion: छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने से पहले उनके जूते, चप्पल और गहने तक उतरवा दिए जाते हैं. इसके अलावा केंद्र पर जैमर लगा होता है. अब सवाल यह उठता है कि इतनी जांच होने के बाद कैसे स्क्रीनशॉट लिया गया और कैसे वायरल किया गया. इस मामले पर जानकारी देते हुए सिटी एसपी सेंट्रल वैभव शर्मा ने बताया है कि प्रश्नपत्र वायरल मामले में पटना के हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज की गई है और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है.
"अमीन बहाली प्रश्नपत्र लीक का मामला सामने आया है. इसे लेकर पटना के हवाई अड्डा थाने में शिकायत दर्ज कर ली गई है. जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी."-वैभव शर्मा, सिटी एसपी सेंट्रल, पटना