पटनाः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, प्रदेश में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है. पीएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में मंगलवार को भर्ती 20 में से 18 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं, अस्पताल में 354 संदिग्ध मरीजों को निगरानी में रखा गया है. नीतीश सरकार पूरी तरह से एहतियात बरत रही है. कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी 31 मार्च तक तमाम शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया गया है.
कोरोना वायरस पर ताजा अपडेट :
- कोरोना वायरस को लेकर आंकड़ा जारी
- 113 लोगों ने 14 दिनों का ऑब्जर्वेशन किया पूरा
- ट्रांजिट प्वाइंट पर 212630 यात्रियों की स्क्रीनिंग
- अस्पताल में 354 यात्रियों को ऑब्जर्वेशन जारी
- सूबे में सर्विलांस पर रखे गए 6 बौद्धिस्ट स्थल
- बिहार में कोरोना वायरस को लेकर अपडेट
- पीएमसीएच में 10 नए संदिग्ध मरीज भर्ती
- एक परिवार के 8 मरीज अस्पताल में भर्ती
- पटना के पंडारक का रहने वाला है परिवार
- एक शख्स के विदेश से लौटने पर पड़े बीमार
- बिहार में कोरोना के रोकथाम को लेकर निर्देश
- समारोह में 50 अधिक लोग के जुटने पर रोक
- हर तरह के समारोह के लिए दिशा निर्देश जारी
- CBSE की परीक्षाएं 31 मार्च तक स्थगित
- कोरोना वायरस के खतरों के मद्देनजर निर्णय
- कोरोना की वजह से DLED एग्जाम कैंसिल
- बिहारी विद्यालय परीक्षा समिति का एलान
- सोनपुर रेल मंडल ने प्लेटफॉर्म टिकट रेट बढ़ाया
- 8 बड़े स्टेशनों पर 10 से बढ़ाकर 50 रुपए किया
- पटना के गोविंद मित्रा रोड पर दवा मंडी में एमआर के आने पर लगी रोक
- मधुबनी जिला प्रशासन ने दिया वाहन संचालकों को साफ- सफाई रखने का आदेश
- सफाई और सेनिटाइजेशन का ख्याल रखने का निर्देश
- मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन करने के लिए एक मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए
- राज्य के सभी बस, टैक्सी ऑपरेटर और ऑटो में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य
- जमुई सदर अस्पताल में मंगलवार को कोरोना के चार संदिग्ध पहुंचे
- नीतीश सरकार ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट (महामारी एक्ट) लागू किया
- कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले और इलाज के दौरान भागने वाले मरीजों पर अब कार्रवाई हो सकती है
- भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार के सभी टोल प्लाजा पर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी.
मंगलवार तक का अपडेट :
- बीपीएससी समेत कई परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है.
- बिहार में लागू हुई धारा-144 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हटाने का आदेश जारी किया.
- बिहार विधानसभा में तेजस्वी के सवालों पर भड़के मंगल पांडे कोरोना पर राजनीति न करने की दी नसीहत
- जमुई कोर्ट में नोटिस लगाकर कहा गया है कि जरूरी हो तभी कोर्ट आईए
- राज्य महिला आयोग भी 31 मार्च के बाद करेगा सभी केसों की सुनवाई
- विधान परिषद में मास्क बांटे जाने पर भड़के CM नीतीश कुमार
- खगड़िया में कोरोना के तीन संदिग्ध अस्पताल में भर्ती, चार दिन पहले ही असम से आए थे ये लोग
- मुजफ्फरपुर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत में चीन के राजदूत वेई डोंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज
- दोनों पर दोनों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप
- इस मामले पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी
- तेजस्वी यादव ने की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पद से बर्खास्त करने की मांग
- बक्सर में आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल हुआ मास्क और हैंड सैनिटाइजर
- दरभंगा में कोरोना को लेकर चिकेन और मीट बंद होने से मछली के कारोबार में तेजी
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी 11 जिलों से धारा 144 हटाने का दिया आदेश
- वायरस को लेकर तीसरी बार बैठक करेंगे सीएम नीतीश कोरोना वायरस को लेकर पटना आने वाली जहाजों में सवारी की भारी कमी
- पटना एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा
- बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही बांटा गया मास्क दी गई सावधानी बरतने की सलाह
- सीतामढ़ी में कोरोना का संदिग्ध मिलने पर गांव में लगाया गया मेडिकल कैंप
- गांव में ही हो रही ग्रामीणों की स्क्रीनिंगजमुई में कोरोना को लेकर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर गलत
- अस्पताल में नहीं लग रहा इस नंबर पर लोगों का फोन
- इंडो-नेपाल बार्डर सिकटा को किया गया सील, मेडिकल जांच के बाद हो रही एंट्र
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बिहार में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. बीपीएससी समेत कई परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी. कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए प्रदेश में कुल 278 लोगों को निगरानी में रखा गया है. जिसमें से 86 का ऑब्जरवेशन पूरा कर लिया गया है. बिहार के सीतामढ़ी, नवादा और किशनगंज में भी धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि आठ जिलों शिवहर, बांका, भागलपुर, वैशाली, अरवल, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर व कटिहार में यह धारा पहले से ही लागू थी. अब 11 जिलों में धारा 144 लागू हो गई है.