पटनाःबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शराबबंदी (Liquor Prohibition In Bihar) को लेकर 'ज्यादा गड़बड़ी की बात' नशा मुक्ति दिवस के कार्यक्रम में कहे जाने के बाद मद्य निषेध विभाग नई रणनीति (Bihar Administration Planning New Strategy) बनाने में जुट गया है. पुलिस और विभाग किसी भी हाल में शराब की होम डिलीवरी बंद कराने की योजना बना रहा है. सूत्रों का दावा है कि इसके लिए कार्य योजना बनानी शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंःबेल पर छूटकर फिर शराब के 'धंधे' में लगे अपराधियों की रद्द होगी जमानत, पुलिस मुख्यालय तैयार कर रहा सूची
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद शुक्रवार को ही उत्पाद, निबंधन एवं मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक ने पटना के प्रमंडलीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के साथ बैठक कर पटना में शराबबंदी को मजबूती से मूर्त रूप देने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने शराब की होम डिलीवरी रोकने को लेकर विशेष चर्चा की. बैठक में होम डिलीवरी रोकने को लेकर तत्काल कार्य योजना बनाने और उस पर अमल करने का निर्देश दिया गया.