पटना:जलवायु परिवर्तन का असर (Climate change impact) अब सीधे तौर पर दिखने लगा है. बिहार जैसे राज्य में मानसून की वर्षा प्रभावित हो रही है. देश में कहीं ज्यादा बारिश हो रही है और बाढ़ जैसे हालात हैं तो कई जगहों पर बारिश की कमी के वजह से सूखे जैसे हालात बन रहे हैं, इनमें बिहार भी शामिल है. मौसम विभाग के अनुसार बिहार में 38 में से 36 जिले बारिश की कमी (less rain in bihar) से जूझ रहे हैं. मानसून सीजन में बिहार में 1017.2 मिलीमीटर बारिश का मानक है और इस दौरान 55 से 60 दिन बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष अभी तक प्रदेश में बारिश बहुत कम देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार 1 जून से 14 जुलाई तक 324 मिलीमीटर सामान्य बारिश का मानक है लेकिन अभी तक मात्र 193.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है जो सामान्य से 40 फ़ीसद कम है. प्रदेश में पिछले 3 साल से बारिश की स्थिति अच्छी रही थी लेकिन इससे पहले 2017 और 2018 में सामान्य से कम बारिश दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: बिहार में सुखाड़ पर बोले मंत्री मदन सहनी- किसानों को हर संभव मदद देगी सरकार
19 जुलाई से हो सकती है अच्छी बारिश:पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो गत 24 घंटे के दौरान प्रदेश के उत्तर पश्चिमी और दक्षिण भागों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश दर्ज की गई है. सिसवन में सर्वाधिक 10.4 मिलीमीटर बारिश बीते 24 घंटे में दर्ज की गई है. गत 24 घंटे के दौरान प्रदेश का उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व भाग उमस की चपेट में रहा. सर्वाधिक तापमान सीतामढ़ी में 38.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 19 जुलाई से प्रदेश में अच्छी बारिश होने के आसार बनते दिख रहे हैं.मौसम विभाग से रविवार के प्राप्त संख्यात्मक मॉडल और अन्य मौसमी विश्लेषण के अनुसार, लगता है कि पूरे प्रदेश में पूर्वी एवं दक्षिणी पूर्वी हवा का प्रवाह सतह से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक बना हुआ है जिसकी गति लगभग 10 से 12 किलोमीटर प्रति घंटे की है. इसके साथ ही मानसून ट्रफ लाइन सौराष्ट्र के तटीय क्षेत्र के उत्तर पूर्व अरब सागर पर बने दबाव के क्षेत्र से उत्तरी ओडिशा क्षेत्र से होते हुए दक्षिण पूर्व दिशा की ओर पूर्व मध्य बंगाल की खाड़ी होते हुए गुजर रही है. यह समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैली हुई है.
अगले 24 घंटे में बिहार में हो सकती है बारिश :मौसम विभाग की मानें तो इसके प्रभाव से अगले 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर- पश्चिम, उत्तर- पूर्व और दक्षिण- पश्चिम के कुछ स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश दर्ज की जा सकती है. मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि आकाशीय बिजली गिरने की स्थिति उत्पन्न होने के समय लोग सचेत और सावधान रहें. खुले मैदान में है तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान की शरण लें और ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.
पढ़ें-बिहार में सुखाड़ को देखते हुए सरकार अलर्ट, सीएम नीतीश ने की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक