पटना: छात्रों की इंतजार की घड़ियां लंबी होती जा रही है. इंटर के परिणामका इंतजार कर रहे छात्रों की धड़कनें बढ़ी हुईं हैं. छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बिहार स्कूल एगजामिनेशन बोर्ड अब रविवार को रिजल्ट जारी कर सकता है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बीएसईबी रविवार को 12वीं का परिणाम घोषित करेगा. इस हफ्ते रिजल्ट आने की खबरों के बीच विद्यार्थी बेसब्री से परिणाम का इंतजार कर रहे हैं. पूरा हफ्ता निकल गया लेकिन परिणाम नहीं आए, अब कल परिणाम आने की पूरी संभावना जतायी जा रही है.
Bihar 12th Results 2023: कल आएगा बिहार इंटर बोर्ड का परिणाम, छात्रों की बढ़ी धड़कनें - बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड जल्द ही 12वीं के रिजल्ट जारी करने जा रहा है. छात्रों की दिलों की धड़कनें बढ़ी हुई हैं. जानकारी के अनुसार कल यानी की रविवार को इंटर के परिणाम घोषित किए जा सकते हैं. बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेब साइट पर जाकर विद्यार्थी अपनी मेहनत का फल देख सकते हैं.
कल आएंगे इंटर के परिणाम: फिलहाल अधिकारियों ने बीएसईबी के ऑफिशियल वेबसाइट पर इंटर के रिजल्ट को लेकर कुछ भी ऐलान नहीं किया है. वहीं छात्र अपने रिजल्ट को लेकर खासे उत्साहित हैं. रिजल्ट को बिहार बोर्ड के ऑफिशियल वेबसाइड से आप अपलोड कर सक सकते हैं. बिहार बोर्ड परीक्षा समिति के सूत्रों के मुताबिक कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो चुका है. अब बोर्ड के ऑफिस में टॉपरों का इंटरव्यू चल रहा है. सूत्रों के अनुसार 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक लाने वाले छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है.
ऐसे देखें रिजल्ट:रिजल्ट आने के बाद छात्रों की लंबी लाइन कैफे के बाहर लग जाती है. सभी अपना रिजल्ट जल्द से जल्द जानना चाहते हैं. 12वीं कक्षा के छात्र बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर अपना परीक्षा परिणाम देख सकते हैं. 1 फरवरी से 14 फरवरी के बीच बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं 2023 आयोजित की गई थी. दो पालियों में परीक्षा हुई थी. इस बार इंटर की परीक्षा में 13 लाख छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इनमें छात्राओं की संख्या 6,36,432 और छात्रों की संख्या 6,81,795 थी.