बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar 10th Result 2023: 28 मार्च को जारी हो सकते हैं बिहार बोर्ड के दसवीं के नतीजे, ऐसे करें चेक - बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड

बिहार इंटर बोर्ड के रिजल्ट जारी होने के बाद 10th बोर्ड के परीक्षार्थियों की धुकधुकी बढ़ गई है. मेट्रिक परीक्षा का भी रिजल्ट जल्द ही जारी हो ने वाला है. बिहार बोर्ड टॉपर्स का वेरिफिकेशन करने के बाद 28 मार्च तक रिजल्ट जारी कर सकता है. परीक्षार्थी इस तरह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

Bihar 10th Result 2023
Bihar 10th Result 2023

By

Published : Mar 24, 2023, 11:01 AM IST

पटना:बिहार विद्यालय परीक्षा समिति आगामी 28 मार्च को दसवीं के परिणाम को जारी कर सकता है. जानकारी के अनुसार रिजल्ट को जारी करने को लेकर बोर्ड ने अपनी तैयारियां तेज भी कर दी हैं. ज्ञात हो कि गत 21 मार्च को जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की तरफ से इंटर के परिणाम जारी किए गए थे, तभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी दी थी कि दसवीं के परिणाम भी इसी माह में आ जाएंगे.

ये भी पढ़ें-Bihar 12th Result 2023: पिता हैं पार्षद बेटा बना आर्ट्स थर्ड टॉपर, सौरभ बनना चाहता है IAS अधिकारी


अंतिम दौर में टॉपर्स का वेरिफिकेशन: ज्ञात हो की बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में इस बार करीब 24 लाख बच्चे शामिल हुए थे. इन बच्चों की एग्जाम को लेकर पूरे राज्य में 15 सौ के करीब एग्जाम सेंटर बनाए गए थे, जहां 14 से 22 फरवरी के बीच दसवीं परीक्षा का आयोजन किया गया था. जानकारी के अनुसार रिजल्ट जारी करने से पहले परीक्षा समिति टॉपर्स का वेरिफिकेशन कर रही है.


1 मार्च से शुरू हुआ मूल्यांकन कार्य: गत एक मार्च को सभी परीक्षार्थियों की कॉपियों की जांच शुरू की गई थी. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति देश का पहला ऐसा बोर्ड हो जाएगा, जो सबसे पहले दसवीं के परिणाम को जारी करेगा. हाल ही में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटर के रिजल्ट को भी देश के तमाम बोर्ड में सबसे पहले जारी किया था. इस तरह लगातार पांचवीं बार सबसे पहले रिजल्ट जारी करने वाला बिहार बोर्ड देश का पहला ऐसा बोर्ड हो गया है. इस परीक्षा को देने वाले छात्र अपने परिणाम को बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details