बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधानसभा में शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि, नीतीश बोले- बेकार नहीं जाएगी शहादत - NITISH KUMAR

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा.

नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

By

Published : Feb 15, 2019, 12:50 PM IST

पटना: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देभ भर के तमाम दलों ने इस पर अपना दुख जताया है. सभी पार्टियों ने एक स्वर में इसकी निंदा करने के साथ ही शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

बिहार विधानसभा में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. विधायकों ने एक मिनट का मौन रखा और उसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि पूरा बिहार एकजुटता से राष्ट्रीय भावना के साथ है. उन्होंने सभी शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

बेकार नहीं जाएगी शहादत- नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत बेकार नहीं जाएगी और इसका माकूल जवाब दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि घटना से पूरा देश स्तब्ध है. शहीदों के परिजनों के लिए सीएम ने दुआएं की और कहा कि ईश्वर उन्हें इस दुख से लड़ने की शक्ति प्रदान करें.

शहीदों को नमन

पाकिस्तान की कायराना हरकत- नंदकिशोर

वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि ये पाकिस्तान की कायराना हरकत है, पूरा देश इस घटना से मर्माहत है. उन्होंने कहा कि शहीदों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं और देश को विश्वास दिलाते हैं कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details