पटना: पुलवामा आतंकी हमले के बाद देभ भर के तमाम दलों ने इस पर अपना दुख जताया है. सभी पार्टियों ने एक स्वर में इसकी निंदा करने के साथ ही शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी.
बिहार विधानसभा में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. विधायकों ने एक मिनट का मौन रखा और उसके बाद सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी ने कहा कि पूरा बिहार एकजुटता से राष्ट्रीय भावना के साथ है. उन्होंने सभी शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.
बेकार नहीं जाएगी शहादत- नीतीश कुमार