बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार बोर्ड आज जारी करेगा मैट्रिक का डमी कार्ड

साल 2020 के लिए बिहार बोर्ड मैट्रिक का डमी कार्ड जारी कर रहा है, जो 7 मई से 11 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा. यहां 14 तक त्रुटि में सुधार किया जाएगा.

डमी कार्ड

By

Published : May 7, 2019, 8:37 AM IST

पटनाः बिहार बोर्ड आज वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन का डमी कार्ड जारी करेगा. छात्र अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड बिहार बोर्ड कि वेबसाइट www.biharboard.online पर देख सकते हैं. यह सात मई से 11 मई तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा.

परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि संबंधित सभी छात्रों के प्रधानाचार्य को वेबसाइट से डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड डाउनलोड कर अपने हस्ताक्षर एवं मुहर के साथ संबंधित छात्रों को उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी है. यदि किसी छात्र के नाम, पिता या माता के नाम, जन्मतिथि आदि में कोई त्रुटि हो तो 14 मई तक अपने प्रधानाचार्य या 17 मई तक आनलाइन सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं.

डमी कार्ड बिहार बोर्ड करेगा जारी

रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट पर जारी

बिहार बोर्ड ने कहा है कि निर्धारित अवधि तक त्रुटि में सुधार के बाद विद्यार्थियों का अंतिम रजिस्ट्रेशन कार्ड समिति की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा. सभी विद्यार्थियों का ऑनलाइन परीक्षा आवेदन उसी के आधार पर भरा जाएगा और परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र भी जारी किया जाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details