बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'सुशासन बाबू' और 'चाणक्य' ने साथ किया बुराड़ी में प्रचार, फिर भी मिली दिल्ली की सबसे बड़ी हार - Burari assembly seat

दिल्ली का चुनाव इसबार बीजेपी और जेडीयू ने मिलकर लड़ा था. बीजेपी ने जेडीयू के लिए 2 सीटें छोड़ी थी. इसमें से एक बुराड़ी विधानसभा सीट सबसे अधिक वोटों के अंतर से जीत-हार के लिए चर्चा का विषय बन गयी है.

Burari
Burari

By

Published : Feb 12, 2020, 3:35 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:28 PM IST

दिल्ली/पटना दिल्ली विधानसभा चुनाव का नतीजा आ चुका है. एग्जिट पोल के जैसा ही परिणाम में भी केजरीवाल का जलवा बरकरार रहा. अमित शाह और नीतीश की जोड़ी भी उनकी लहर के सामने नहीं टिक सकी. दोनों ने मिलकर जिस बुराड़ी विधानसभा सीट पर चुनाव प्रचार किया था. उस सीट पर जीत-हार का अंतर सबसे अधिक रहा.

शाह-नीतीश की जोड़ी को झटका
बीजेपी-जदयू गठबंधन के बाद बुराड़ी सीट जेडीयू के खाते में गई थी. पार्टी ने यहां से शैलेन्द्र कुमार को अपना प्रत्याशी बनाया था. इनके पक्ष में वोट मांगने के लिए पार्टी अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद गए थे. उनके साथ मंच पर गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे. लेकिन ये साझा रूप से प्रचार कर भी इस सीट को नहीं बचा सके. 2020 के चुनाव में इस सीट पर एनडीए को सबसे बड़ी हार मिली है.

दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान मंच पर नीतीश कुमार

88158 वोटों का रहा अंतर
आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा ने रिकॉर्ड 88158 वोटों से जेडीयू प्रत्याशी शैलेन्द्र कुमार को शिकस्त दी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी-जदयू गठबंधन से पहले यहां से बीजेपी नेता गोपाल झा दावेदारी ठोक रहे थे. सीट जदयू के खाते में चले जाने से बीजेपी के स्थानीय कार्यकर्ता नाराज चल रहे थे और शैलेन्द्र कुमार को उनका साथ नहीं मिला. हालांकि पार्टी के बड़े नेताओं ने ताबड़तोड़ रैलियां और सभाएं की थी.

जीत के बाद लोगों का अभिवादन करते अरविंद केजरीवाल

दूसरी सीट भी हार गई जेडीयू
बता दें कि बुराड़ी के अलावा संगम विहार सीट भी जेडीयू के खाते में थी. यहां से पार्टी ने शिवचरण लाल गुप्ता को चुनावाी मौदान में उतारा था. उन्हें 40 हजार वोटों से हराकर आप के दिनेश मोहनिया ने जीत दर्ज की है.

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details