पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने जेडीयू सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है. ललन सिंह पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें बुरी तरह परेशान किया जा रहा है. ललन सिंह के आदेश पर बाढ़ एसपी लिपी सिंह उन्हें बार-बार परेशान कर रही हैं
मोकामा विधायक के अनुसार, उनके घर को बिना कुर्की के आदेश के घर पर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है. उनके घर को तोड़ा जा रहा है. अनंत सिंह ने कहा है कि मेरी आखिरी उम्मीद सरकार से है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कभी करीबी रहे अनंत सिंह ने सीएम से मुलाकात करने की बात कही है. अनंत सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगेंगे. सीएम से मुलाकात कर अपनी परेशानी बताएंगे.
'विस चुनाव के लिए रचा गया षड्यंत्र'
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में JDU सांसद ललन सिंह के खिलाफ अपनी पत्नी को चुनाव लड़ा चुके हैं. हालांकि उन्हें चुनाव में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था. बाहुबली विधायक ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें ललन सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने की सजा मिल रही है. सारा षड्यंत्र आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर है. सूचना और जनसंचार मंत्री नीरज कुमार और लल्लन सिंह चाहते हैं कि चुनाव तक जेल में रहूं. ताकि आराम से चुनाव लड़ सकें.
अनंत सिंह से एक्सक्लुसिव बातचीत मेरा घर तोड़ा जा रहा है- अनंत सिंह
हालांकि मोकामा विधायक ने दावा किया है कि अगले चुनाव में भी विरोधियों को करारी शिकस्त देंगे. घर की कुर्की पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि जानबूझकर उन्हें फंसाया जा रहा है. बिना किसी गलती, बिना किसी नोटिस के मेरे घर की कुर्की की जा रही है. मेरा घर तोड़ा जा रहा है.
कौन है अनंत सिंह?
मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की दबंग छवि से लेकर हाथी-घोड़े पालने तक के उनके शौक की चर्चा आम है. अनंत सिंह पहले जेडीयू के साथ थे. लेकिन बाद में मोकामा से निर्दलीय चुनाव लड़े और विधायक बने. बाहुबली विधायक अनंत सिंह का विवादों से पुराना नाता है.
कत्ल, अपहरण, फिरौती, डकैती या फिर बलात्कार, अनंत सिंह पर दर्जनों मामले दर्ज हैं. अकेले सिर्फ बिहार के बाढ़ थाने में ही 20 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. लोगों के बीच 'छोटे सरकार' के नाम से चर्चित अनंत सिंह का नाम कई मामलों में आया. जिसके बाद उन्हें जेल जाना पड़ा. हाथी-घोड़े पालने या फिर मर्सिडीज और बग्घी तक की सवारी करने वाले अनंत सिंह को हत्या और अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया था.
अनंत सिंह के कथित वायरल ऑडियो पर सियासत
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें पंडारक के रहने वाले भोला सिंह के हत्या की योजना बनाई जा रही थी. इसका आरोप अनंत सिंह पर लगा.14 जुलाई 2019 को पंडारक थाना क्षेत्र में तीन शूटर्स भीड़ के हत्थे चढ़ गए थे. शूटर्स ने बताया था कि उन्हें बाहुबली विधायक अनंत सिंह ने भोला सिंह की हत्या के लिए भेजा था.
इस मामले में अनंत सिंह समेत 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. जिसके बाद पुलिस ने नोटिस भेजकर अनंत सिंह को आवाज का नूमना देने के लिए 1 अगस्त को एफएसएल बुलाया था. आवाज का नूमना देने पहुंचे अनंत सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वायरल ऑडियो मेरा नहीं है. सरकार हमें फंसा रही है.
अनंत सिंह पर लग चुके हैं कई आरोप
- अनंत सिंह का विवादों से गहरा नाता रहा है. उनके ऊपर कई आरोप लग चुके हैं.
- साल 2004 में अनंत सिंह के घर एसटीएफ ने छापा मार कार्रवाई की थी. उस समय जमकर फायरिंग भी की गई थी. इस फायरिंग में एक गोली अनंत सिंह को भी लगी थी.
- 2015 में पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने उन पर अपनी हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया था.