बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा में भारी हंगामा, RJD ने पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सरकार को घेरा - RJD ruckus in bihar assembly

बिहार विधानसभा में राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) ने आज जमकर हंगामा किया. पेट्रोल और डीजल की कीमत में हो रही बढ़ोतरी का विपक्ष ने विरोध किया.और सदन के बाहर नारेबाजी की.

ruckus in bihar assembly
ruckus in bihar assembly

By

Published : Feb 24, 2021, 12:32 PM IST

पटना: पेट्रोल और डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जरूरी सामान के कीमतों में भी इजाफा हो रहा है. आम लोग कराह रहे हैं. विपक्ष ने इस मुद्दे को जोरशोर से उठाया और बिहार विधानसभा में बढ़ती कीमतों को लेकर राजद ने हंगामा किया.

यह भी पढ़ें-5 सीटों वाली पार्टी के विधायक से CM नीतीश ने क्यों कहा- 'जा रहे हैं तो जाइये, लेकिन अकेले रह जाइयेगा'

'केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से गरीब त्राहिमाम कर रहे हैं. पेट्रोल-डीजल की कीमतें हर रोज बढ़ रही हैं. जिससे जरूरी सामान की कीमतों में भी इजाफा हो रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत न्यूनतम स्तर पर है. लेकिन पेट्रोल 100 रुपये लीटर बेचा जा रहा है. नरेंद्र मोदी की सरकार ने पेट्रोल डीजल और रसोई गैस से 20 लाख करोड़ रुपए वसूले हैं.'- अख्तरुल इमान शाहीन,राजद प्रवक्ता

देखें वीडियो

राजद विधायकों ने किया हंगामा
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर आरजेडी ने सदन में हंगामा किया. बढ़ती कीमतों को लेकर बिहार विधानसभा में विपक्षी दलों ने सरकार पर चौतरफा हमला बोला. आरजेडी ने सदन के बाहर जमकर हंगामा किया और सरकार विरोधी नारे लगाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details