पटनाः राजधानी में बुधवार को हथियारबंद अपराधियों ने 20 लाख रुपये की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया है. अपराधियों ने पिस्टल के बल पर ज्वेलरी शॉप मालिक को बंधक बना लिया और गहना लूटकर फरार हो गए. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर एसएसपी दल-बल के साथ पहुंचे. घटना शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है.
15 से 20 लाख रुपये के ज्वेलरी की लूट
यह घटना पटना के शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र की है. बेली रोड के अशोकपुरी इलाके में वर्षा ज्वेलर्स नाम की शॉप है. जहां देर शाम लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए एक अपाचे बाइक पर सवार होकर तीन अपराधी आए और इसमें 2 अपराधी ज्वेलरी शॉप के अंदर घूस गए. वहीं, तीसरा अपराधी शॉप के बाहर बाइक लेकर खड़ा मॉनिटरिंग कर रहा था. शॉप मालिक सुरेंद्र कुमार वर्मा की मानें तो अंदर घूसते ही अपराधियों ने उनके ऊपर पिस्टल तान दी और शॉप में रखे सोने-चांदी के कीमती ज्वेलरी की लूट कर डाली.