- पटना में 10 जुलाई से सात दिनों तक लॉकडाउन
बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. विस्फोटक स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कई जिले में फिर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. राजधानी पटना में आज से लेकर अगले 7 दिनों तक पूरी तरह से बंदी लागू रहेगा.
- जदयू दलित प्रकोष्ठ की 'वर्चुअल' रैली
आज जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्तओं के साथ 'वर्चुअल' संवाद करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह आज दोपहर 12 बजे अपने आवास से डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद करेगें.
- सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ कर सकते हैं बैठक
मुख्यमंत्री सचिवालय सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेगें. इसके बाद सीएम वीसी भी कर सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम बाढ़ की तैयारी और कोरोना को लेकर फिर से लागू लॉकडाउन पर चर्चा करेगें.
- केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय करेगें डिजिटल संवाद
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज बरुराज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्तों को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेगें. बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर भाजपा देशभर में वर्चुअल रैलियां कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार-जनसंवाद से इसकी शुरूआत की थी.
- उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की वजीरगंज में डिजिटल रैली
डिजिटल रैली के क्रम को आगे बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आज गया के वजीर गंज में डिजिटल रैली करेगें. इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4 हजार लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से सुशील मोदी सुनेगें. बीजेपी कार्यकर्ता सुनने आने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे.
- बक्सर, भभुआ और नवादा, पश्चिम चंपारण में भी लॉकडाउन