बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्थिति को देखते हुए राज्य सरकार ने प्रदेश के कई जिले में फिर से लॉकडाउन लागू करने का फैसला जारी किया है. राजधानी पटना में आज से लेकर अगले 7 दिनों तक पूरी तरह से बंदी लागू रहेगा.

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर
जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

By

Published : Jul 10, 2020, 6:54 AM IST

  • पटना में 10 जुलाई से सात दिनों तक लॉकडाउन

बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. विस्फोटक स्थिति को देखते हुए प्रदेश के कई जिले में फिर से लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. राजधानी पटना में आज से लेकर अगले 7 दिनों तक पूरी तरह से बंदी लागू रहेगा.

सात दिनों तक लॉकडाउन
  • जदयू दलित प्रकोष्ठ की 'वर्चुअल' रैली

आज जेडीयू महादलित प्रकोष्ठ कार्यकर्तओं के साथ 'वर्चुअल' संवाद करेगी. पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह आज दोपहर 12 बजे अपने आवास से डिजिटल माध्यम से कार्यकर्ताओं से संवाद करेगें.

दयू दलित प्रकोष्ठ की 'वर्चुअल' रैली
  • सीएम नीतीश अधिकारियों के साथ कर सकते हैं बैठक

मुख्यमंत्री सचिवालय सीएम नीतीश कुमार अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात करेगें. इसके बाद सीएम वीसी भी कर सकते हैं. मिल रही जानकारी के अनुसार सीएम बाढ़ की तैयारी और कोरोना को लेकर फिर से लागू लॉकडाउन पर चर्चा करेगें.

सीएम नीतीश
  • केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय करेगें डिजिटल संवाद

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय आज बरुराज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कार्यकर्तों को डिजिटल माध्यम से संबोधित करेगें. बता दें कि मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरा होने के मौके पर भाजपा देशभर में वर्चुअल रैलियां कर रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार-जनसंवाद से इसकी शुरूआत की थी.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय
  • उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी की वजीरगंज में डिजिटल रैली

डिजिटल रैली के क्रम को आगे बढ़ाते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी आज गया के वजीर गंज में डिजिटल रैली करेगें. इस मौके पर विधानसभा क्षेत्र के लगभग 4 हजार लोग इस कार्यक्रम के माध्यम से सुशील मोदी सुनेगें. बीजेपी कार्यकर्ता सुनने आने वाले लोगों के लिए मास्क और सैनिटाइजर की व्यवस्था करेंगे.

उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी
  • बक्सर, भभुआ और नवादा, पश्चिम चंपारण में भी लॉकडाउन

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आज से निश्चित समयावधि के लिए लॉकडाउन लागू कर दिया गया है. जहां भभुआ जिले में भी 10 से 16 जुलाई तक लॉकडाउन रहेगा. वहीं, नवादा और बक्सर में जिला प्रशासन ने 10 से 12 जुलाई तक लॉकडाउन लागू रहेगा. जबकि,पश्चिम चंपारण में भी गुरुवार से शाम सात बजे से सुबह पांच बजे तक लॉकडाउन के नियम लागू होंगे.

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन
  • कोरोना के कारण आज से यूपी में भी लॉकडाउन, आवश्यक सेवाओं पर कोई रोक नहीं

उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना मामले को देखते हुए फिर से लॉकडाउन लगाया जा रहा है. प्रदेश में आज रात 10 बजे से 13 जुलाई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन का आदेश जारी किया गया है. हालांकि इस दौरान अस्पताल और अन्य जरूरी सामान की दुकानें खुलेंगी.

  • नेपाली पेंशनरों के लिए खुला रहेगा अंतरराष्ट्रीय झूला पुल

भारत और नेपाल में लॉकडाउन के चलते तीन महीने से पेंशन नहीं मिलने से परेशान नेपाली पेंशनरों को बड़ी राहत मिली है. नेपाली पेंशनरों के लिए तीन दिन तक अंतरराष्ट्रीय झूला पुल खोला है. वहीं, आठ से दस जुलाई तक निर्धारित समय के लिए धारचूला, जौलजीबी और झूलाघाट के पुल खुले रहेंगे. इस दौरान अन्य लोगों की आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी.

दिल्ली की साकेत कोर्ट
  • मरकज मामले में बांग्लादेशी नागरिकों को दिल्ली की साकेत कोर्ट में किया जा सकता है पेश

निजामुद्दीन मरकज के मामले में बांग्लादेश के नागरिकों को आज साकेत कोर्ट में पेश किया जा सकता है.

झारखंड हाई कोर्ट
  • लापता बच्चे के मामले पर झारखंड हाई कोर्ट करेगी सुनवाई

आज झारखंड हाई कोर्ट राज्य के लापता बच्चे को लेकर सुनवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details