अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
आज दुनिया भर में योग का अभ्यास किया जा रहा है. दुनिया भर के लगभग अरबों लोग योगाभ्यास करते हैं. इस प्राचीन पद्धति के बारे में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. इसकी शुरुआत 2015 में हुई थी.
योग कार्यक्रम का आयोजन
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर 6.30 बजे बिहार बीजेपी प्रदेश कार्यालय के सभागार में योग का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. इस दौरान बीजेपी के कई बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे.
आज साल का पहला सूर्य ग्रहण
2020 साल का पहला सूर्य ग्रहण आज सुबह 9:15 बजे से शुरू होगा और दोपहर 3:04 बजे तक रहेगा. इस ग्रहण का मध्य 12:10 के आसपास रहेगा, जिसमें सूर्य एक वलय के रूप में नजर आएगा.
बीजेपी नेता करेंगे वर्चुअल रैली
बिहार में आज बीजेपी के कई नेता वर्चुअल रैली के जरिए आम जनता से संवाद स्थापित करेंगे. कुम्हरार विधानसभा के लिए केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद 3 बजकर 30 मिनट पर वर्चुअल रैली करेंगे. वहीं, कल्याणपुर विधानसभा के लिए सुशील मोदी 3 बजकर 30 मिनट पर रैली करेंगे.
झारखंड में बीजेपी का जनसंवाद
रांची में बीजेपी की ओर से आज शाम 4 बजे झारखंड जनसंवाद रैली आयोजित की जाएगी. जिसमें सोशल मीडिया के माध्यम से हजारों की संख्या में लोग शामिल होंगे. इस दौरान केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जनसंवाद रैली को संबोधित करेंगे.
धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री ट्रेन से बिहार आएंगे प्रवासी
आज 6 ट्रेनों के जरिए 9900 यात्री बिहार आएंगे. बता दें कि लॉकडाउन के बाद रोजोना काफी संख्या में प्रवासी मजदूर पहुंच रहे है. वहीं, प्रवासियों मजदूरों के लौटने के बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है.
ट्रेन से बिहार आएंगे प्रवासी डीएम करेंगे अहम बैठक
आज बेगूसराय में प्रवासियों को रोजगार मुहैया करने को लेकर डीएम जिले के सभी बीडीओ के साथ बैठक करेंगे. इस बैठक में मजदूरों को रोजगार देने की विषय पर चर्चा की जाएगी. बता दें कि कोरोना वायरस के कारण कई राज्यों प्रवासी मजदूर बिहार लौट आए हैं.
अरविन्द कुमार वर्मा, डीएम भारत में फादर्स डे सेलिब्रेशन
आज भारत में फादर्स डे मनाया जा रहा है. इस दिन को लोग अपने पिता के प्रति प्रेम, आदर और सम्मान प्रकट करते हुए सेलिब्रेट करते हैं. कोई पिता से गले मिलकर तो कोई गिफ्ट देकर इस दिन को खास बनाते हैं.