बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

बिहार में प्रवासियों के आने का सिलासिला जारी है. आज 6600 प्रवासियों की घर वापसी होगी. वहीं आज आरजेडी की संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. जिसमें विधान परिषद की तीन सीटों पर चर्चा होगी.

Next Event
Next Event

By

Published : Jun 18, 2020, 6:58 AM IST

बिहार में प्रवासियों की घर वापसी
बिहार में प्रवासियों के आने का सिलसिला जारी है. आज 4 श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 6600 लोग की घर वापसी होगी. इसके बाद सभी को होम क्वारंटीन किया जाएगा.

आज प्रवासियों की होगी घर वापसी

बिहार में आज भी आ सकते हैं जवानों के पार्थिव शरीर
भारत-चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में बिहार के जवान सुनील का पार्थिव शरीर लाया गया. जिला प्रशासन सहित कई राजनेताओं ने श्रद्धांजलि दी. उम्मीद है कि आज भी अन्य जवानों के पार्थिव शरीर को बिहार लाया जा सकता है. इस कायराना हमले में बिहार के 5 जवान शहीद हुए हैं.

भारतीय जवान (फाइल फोटो)

विधान परिषद के खाली पदों के लिए आज से नॉमिनेशन शुरू
निर्वाचन आयोग ने बिहार विधान परिषद की खाली 9 सीटों पर चुनाव की तारीख 6 जुलाई तय की है. रिक्त पदों के लिए आज नॉमिनेशन शुरू हो जाएगा. बता दें कि नामांकन की अंतिम तारीख 25 जून यानी गुरुवार को है.

बिहार विधान परिषद

बिहार में चीनी राष्ट्रपति शी जिंपिंग पर सुनवाई
कोरोना वायरस में जानकारी छिपाने और वायरस फैलाने के मामले में बिहार के बेतिया के सीजेएम में आज चीनी राष्ट्रपति शी जिंपिंग पर सुनवाई हो सकती है. बता दें कि अधिवक्ता सह याचिकाकर्ता मुरीद अली ने शी जिंपिंग के खिलाफ केस दर्ज किया था. जिसमें पीएम मोदी और अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को गवाह बनाया गया.

शी जिपिंग, चीन राष्ट्रपति

आज RJD पार्लियामेंट्री बोर्ड की होगी बैठक
आरजेडी की पार्लियामेंट्री बोर्ड की आज बैठक होगी. इसकी जानकारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने दी है. बैठक में विधान परिषद की तीन सीटों पर चर्चा होगी. बता दें कि बैठक में राबड़ी देवी भी शामिल हो सकती हैं.

आरजेडी की बैठक (फाइल फोटो)

भारत-चीन सीमा विवाद
भारत-चीन सीमा तनाव मामले में केंद्र सरकार लगातार बैठक कर रही है. आज भी बैठकों का दौर जारी है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खुद पल-पल का जायजा ले रहे हैं. आज भारत-चीन गलवान घाटी मामले पर क्या फैसला लिया जा सकता है, इसपर लोगों की नजर बनी रहेगी.

राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री

आज से दिल्ली में नहीं होगा लॉकडाउन
आज यानी 18 जून को दिल्ली में फिर से लॉकडाउन होने की वायरल खबर को सीएम अरविंद केजरीवाल ने फर्जी बताया है. सीएम ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो खबर चल रही है, वह झूठी है. अभी सरकार इस संबंध में कोई विचार नहीं की है.

अरविंद केजरीवाल, सीएम, दिल्ली

जेपी नड्डा का असम में जन संवाद
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज असम में जन संवाद करेंगे. वर्चुअल तरीके से रैली को संबोधित किया जाएगा. इस दौरान बीजेपी अध्यक्ष सरकार की उपल्ब्धियों को गिनाएंगे.

जेपी नड्डा, बीजेपी अध्यक्ष

एकता कपूर के घर सुशांत की शोकसभा
बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद आज निर्देशक एकता कपूर के घर पर शोक सभा की जाएगी. इस मौके पर कई बड़े कलाकार पहुंचने की संभावना है. बता दें कि 14 तारीख को सुशांत सिंह ने मुंबई अपने फ्लैट में फांसी लगाकर जान दी थी.

एकता कपूर, निर्देशक

फिर बढ़ सकती है पेट्रोल-डीजल की कीमत
एक बार फिर से पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी हुई है. जिससे आम आदमी की जेब पर खासा असर पड़ रहा है. पिछले 11 दिनों में पेट्रोल जहां 6.00 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है. वहीं, डीजल की कीमत में 6.40 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है. इसको लेकर आज भी लोगों की निगाहें पेट्रोल-डीजल की कीमत पर बनी रहेगी.

लोगों की होगी पेट्रोल की बढ़ती कीमत पर नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details