पीएम की राज्यों के CM के साथ बैठक
बिहार में कोरोना की स्थिति को लेकर पीएम मोदी आज सीएम नीतीश कुमार के साथ बैठक वीसी के माध्यम से चर्चा करेंगे. इसके अलावा पीएम अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ भी बैठक कर सकते हैं.
पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार AES को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर
स्वास्थ्य विभाग एईएस यानी चमकी बुखार को लेकर कमर कस ली है. इसको लेकर आज मधेपुरा में टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा. वहीं, अन्य जिलों में भी ये अभियान चलाया जाएगा.
मंगल पांडे, स्वास्थ्य मंत्री बांका में मानसून से लोग परेशान
मानसून की पहली दस्तक से बांका के कई हिस्सों का संपर्क जिला मुख्यालय से टूट गया है. फिलहाल विभाग राहत कार्य में जुटा है. बता दें कि मानसून को लेकर अन्य इलाकों में अधिकारियों को अलर्ट पर रखा गया है.
बांका में मानसून की दस्तक जदयू नेता के पार्टी बदलने से सियासी सुगबुगाहट
जदयू के कद्दावर नेता इकबाल अंसारी के आरजेडी में शामिल होने के बाद कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वैसे भी तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि बहुत जल्द एनडीए में भगदड़ मचने वाली है. ऐसे में इसपर सबकी निगाह टिकी हैं कि बिहार की राजनीति में दल-बदल का ये सिलसिला कबतक चलेगा.
जदयू के पूर्व नेता इकबाल अंसारी जीतन मांझी के अल्टीमेटम पर महागठबंधन में बवाल
पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के अल्टीमेटम के बाद महागठबंधन में पार्टियों की एकजुट पर सवाल उठ रहे हैं. जानकारी के मुताबिक मांझी और रालोसपा उपेंद्र कुशवाहा भी पाला बदल सकते हैं. बता दें कि जीतन मांझी कई बार महागठबंधन में को-ऑर्डिनेशन की मांग कर चुके हैं.
पूर्व सीएम जीतन राम मांझी एसटीईटी परीक्षार्थियों का धरना
बिहार में एसटीईटी परीक्षार्थियों और जन अधिकार छात्र परिषद की ओर सो आज बिहार बोर्ड ऑफिस के बाहर धरना दिया जाएगा. बता दें कि बिहार स्टेट परीक्षा के रद्द होने के खिलाफ धरना दिया जाएगा.
राशन वितरण को लेकर बिहार सराकर ने केंद्र को लिखा पत्र
बिहार सरकार जुलाई, अगस्त और सितंबर के महीने में सरकार लोगों को राशन बांटेगी. इस संबंध में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है.
बैठक करते सीएम नीतीश कुमार एमपी में वीडियो पर सियासत
मध्य प्रदेश में कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह सीएम शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर सकते हैं. इससे पहले बीजेपी कार्यकर्ता ने फर्जी वीडियो मामले दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की गई है.
शिवराज सिंह चौहान, सीएम, एमपी रांची में आज BJP की बैठक
झारखंड में प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल की बैठक होने वाली है. राज्यसभा चुनाव के ठीक 2 दिन पहले होने वाली इस बैठक में रणनीति तय की जाएगी.
रघुवर दास, पूर्व सीएम, झारखंड