बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर

गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे. वहीं, पटना के पीएमसीएच में थैलेसीमिया डे केयर सेंटर का उद्घाटन होगा.

big news of today
big news of today

By

Published : Jun 14, 2020, 7:02 AM IST

मॉनसून देगा दस्तक
बिहार में आज मॉनसून दस्तक देगा. मौसम विज्ञान विभाग ने इस आशय का पूर्वानुमान जारी किया है. मॉनसून पूर्वी बिहार में सबसे पहले दस्तक देगा.

मॉनसून दस्तक देगा

आज थैलेसीमिया केयर सेंटर होगा उद्घाट
पीएमसीएच में आज थैलेसीमिया डे केयर सेंटर का उद्घाटन होगा. इसके बाद थेसिलिसिमिया मरीजों को राजधानी में ही सुविधा मिलेगी.

पीएमसीएच

दिल्ली में अमित शाह करेंगे बैठक
गृह मंत्री अमित शाह आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करेंगे. राजधानी में कोरोना मरीजों के आंकड़े में इजाफा देखने को मिल रहा है.

अमित शाह, गृह मंत्री

बिजली प्रवाह रहेगा बंद
मध्य प्रदेश के केव्ही वाणगंगा उपकेंद्र पर आज सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक मानसून पूर्व आवश्यक रखरखाव कार्य कराए जाने के कारण बिजली प्रवाह बंद रहेगा. उक्त फीडरों के बंद रहने से सिटी फीडर, आरके पुरम, सैलिंग क्लब, सौन चिरैया, विष्णु मंदिर, टीवी टॉवर, संजय कॉलोनी, इंद्रा कॉलोनी, मोहनी सागर कॉलोनी, पटेल नगर, शांति नगर, झींगुरा व आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे.

बिजली प्रवाह रहेगा बंद

व्यापारियों की बैठक
राजधानी दिल्ली में आज व्यापारियों की वीडियोकॉन्फ्रेंस के जरिए बैठक होगी, जिसमें बाजारों को खुला रखने या बंद करने पर फैसला किया जाएगा. लोग भी बाजार खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

बाजारों को खुला रखने या बंद करने पर होगा फैसला

'विश्व रक्तदान दिवस'
पूरी दुनिया में आज वर्ल्ड ब्लड डोनर डे मनाया जाएगा. वर्ल्ड ब्लड डोनर डे का उद्देश्य रक्तदान को बढ़ावा देना है. विश्व रक्तदान दिवस पहली बार साल 2004 में मनाया गया था.

विश्व रक्तदान दिवस

वर्चुअल रैली का आयोजन
आज पंचकूला में हरियाणा के इतिहास की सबसे बड़ी वर्चुअल रैली का आयोजन किया जाएगा. यह प्रदेश के इतिहास में पहली रैली होगी. रैली के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अनिल जैन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भाजपा कार्यकर्ताओं से रूबरू होंगे.

नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय मंत्री

स्मृति ईरानी करेंगी वर्चुअल रैली
आज राजस्थान में बीजेपी वर्चुअल रैलियों का आयोजन करेगी. इस रैली को केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी संबोधित करेंगी.

स्मृति ईरानी, केंद्रीय मंत्री

योगी आदित्यनाथ करेंगे समीक्षा बैठक
आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक में राज्य कोरोना वायरस की स्थिति का जायजा लिया जाएगा. साथ ही स्कूलों को बंद करने को लेकर भी फैसला लिया जा सकता है.

योगी आदित्यनाथ, सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details