बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जानिए आज किन खबरों पर रहेगी खास नजर - किन खबरों पर रहेगी खास नजर

आज का दिन सियासी घटनाक्रमों से लेकर तमाम मसलों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण रहने वाला है. आज म्यांमार के राष्ट्रपति चार दिवसीय भारत दौरे के क्रम में गया आएंगे. यहां वो माहाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. इसके आलावा कई जिलों में शिक्षक संघ का धरना जारी है.

Big news of Bihar today
Big news of Bihar today

By

Published : Feb 28, 2020, 8:02 AM IST

1.चार दिवसीय दौरे पर भारत आए म्यांमार के राष्ट्रपति आज गया आएंगे.

2. आज राबड़ी आवास पर राजद विधायक दल की बैठक होगी.

3. विधानसभा और विधान परिषद की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी.

4. आज पीएमसीएच में वार्षिकोत्सव-सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा.

5. नवादा में कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी को लेकर भाकपा माले शांति मार्च निकलेगी.

फटाफट टॉप 10 खबरें

6. औरंगाबाद में अपनी मांगों को लेकर शिक्षक संघ का धरना.

7. समस्तीपुर में जल जीवन हरियाली को लेकर डीडीसी समीक्षा बैठक करेंगे.

8. बेतिया में कई जगहों से हटेगा अतिक्रमण, अतिक्रमण का विरोध करेंगे व्यवसाई.

9. आज तापसी पन्नु की फिल्म थप्पड़ रिलीज होगी.

10. टी-20 महिला विश्वकप में आज दक्षिण अफ्रिका vs थाइलैंड और इंगलैंड vs पाकिस्तान का मुकाबला होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details