पटनाःबिहार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिहार से छपने वाले अखबारों में दशरथ मांझी महोत्सव को लेकर विज्ञापन दिया गया है. जिसमें कार्यक्रम के उद्घाटनकर्ता पर्यटन मंत्री का नाम गलत छप गया है.
विज्ञापन में छपा गलत नाम
दरअसल, कला एवं संस्कृति विभाग 17 अगस्त को गया में पर्वत पुरुष दशरथ मांझी का महोत्सव मना रहा है. लिहाजा कला एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन की ओर से 17 अगस्त को अखबारों में विज्ञापन छापा गया. जिसमें उद्घाटनकर्ता पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि के नाम की जगह प्रमोद कुमार छप गया.
इस घटना को प्रशासनिक चूक बताते बीजेपी नेता ईटीवी भारत ने दिलाया ध्यान
ईटीवी भारत ने इस बारे में पर्यटन मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि से बात की तो उन्होंने कहा कि मैं अभी पटना में हूं. अगर ऐसा हुआ है तो यह कला एवं संस्कृति विभाग की लापरवाही है. ईटीवी भारत ने कला एवं संस्कृति विभाग के मंत्री प्रमोद कुमार से भी पक्ष जानना चाहा, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया.
नीरज कुमार ने कहा- होगी जांच
वहीं, बिहार के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा है कि किस स्तर पर लापरवाही हुई है, इसकी जांच करेंगे. जबकि बीजेपी नेता अजीत कुमार चौधरी ने कहा कि प्रशासनिक स्तर पर लापरवाही हुई है.