बिहार

bihar

'योगमय' हुई दुनिया: पीएम मोदी सहित बड़े नेताओं ने किया योगाभ्यास, दी शुभकामनाएं

By

Published : Jun 21, 2021, 10:21 AM IST

पूरी दुनिया आज योगाभ्यास कर रहा है. देश में भी हर जगह वर्चुअल या फिर कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से योगाभ्यास किया जा रहा है. पीएम मोदी सहित बिहार के भी बड़े नेताओं ने इस मौके पर योग किया और लोगों को शुभकामनाएं दी.

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस

पटनाःदुनियाभर में आज यानि 21 जून को सातवां 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' (International Yoga Day 2021) मनाया जा रहा है. योग दिवस की इस साल की थीम 'स्वास्थ्य के लिए योगा' (Yoga for Well Being) है. इस वर्ष योग दिवस की थीम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर रखी गई है. पीएम मोदी( PM Modi ) ने भी इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया है.

इसे भी पढ़ेंः 7वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस: दुनियाभर में लगे आसन

योग दिवस...बधाई हो
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह-जगह जहां कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, वहीं वर्चुअल माध्यम से भी योग संदेश दिया जा रहा है. कोरोना के दौर में इस साल भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान में रखते हुए योगा किया जा रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों को जहां संबोधित किया, वहीं अन्य बड़े नेताओं ने भी जनता को योग दिवस की बधाई दी है.

प्रदेश भाजपा कार्यालय में योगाभ्यास

देश के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन
सातवें विश्व योग दिवस (International Yoga Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा, दो वर्ष से दुनियाभर के देशों और भारत में भले ही कोरोना के कारण बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे हैं, लेकिन योग के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं है.

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के बावजूद इस बार की योग दिवस की थीम 'योग फॉर वेलनेस' ने करोड़ो लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया. मैं आज योग दिवस पर ये कामना करता हूं कि हर देश हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो. सब एक साथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें.

इसे भी पढ़ेंः योग यात्रा को हमें अनवरत आगे बढ़ाना है : प्रधानमंत्री

डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने दी बधाई
बिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्यवासियों को योग दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है, जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. योग संतुलन, शक्ति और मन की शांति की कुंजी है. आइए हम सभी 'योग' को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें." बता दें तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा प्रदेश कार्यायल में आयोजित योग कार्यक्रम में योग भी किया.

रविशंकर प्रसाद ने भी किया योग
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विश्व योग दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास किया. वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि "इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइए हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रतिदिन योग का अभ्यास करने का संकल्प लें. नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से हमें बेहतर मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी."

संजय जायसवाल ने किया योगाभ्या, दी शुभकामनाएं
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी पटना भाजपा दफ्तर में योगाभ्यास किया. वहीं उन्होंने ट्टीट जनता को बधाई दी है. जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा कि "अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं. योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता, बल्कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है."

इसे भी पढ़ेंःInternational Yoga Day: BJP OFFICE में कार्यक्रम, बड़े नेताओं ने किया योगासन

गिरिराज सिंह बोले- योग करें..स्वस्थ रहें
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूरी दुनिया के साथ योग किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि"आज योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. सभी धर्म, रंग और जातियां भारत की इस विरासत को अपना रही हैं.योग करें..स्वस्थ रहें..हिन्दुस्तान की विरासत को आगे बढ़ाएं."

वर्ष 2015 में हुई थी शुरुआत
इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UN Assembly) में इसका प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से 'अंतरराष्ट्रीय योग दिवस' का आयोजन किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details