बिहार

bihar

ETV Bharat / state

रोजगार के लिये सरकार की बड़ी पहल, अब एक क्लिक में मिलेगी नौकरियों की जानकारी - Labor Resources Minister Jeevesh Mishra

बिहार में सरकार ने बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ी पहल की है. राज्य के कई विभाग में रोजगार सृजन और रिक्तियों को भरने का काम शुरू कर दिया है. जल्द दी श्रम संसाधन विभाग की ओर से एक एप बनाया जायेगा. इसमें राज्य ही नहीं पूरे देश की नौकरियों की जानकारी उपलब्ध होगी.

पटना
पटना

By

Published : Feb 11, 2021, 4:09 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 7:07 PM IST

पटना: विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा रोजगार बना. एक ओर जहां विपक्ष 10 लाख रोजगार देने का दावा कर रहा था. वहीं, भाजपा ने 19 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया. बिहार की वर्तमान एनडीए सरकार द्वारा कैबिनेट से राज्य में 20 लाख रोजगार सृजन करने का प्रस्ताव भी पास कर दिया है. इसके बाद राज्य के कई विभाग में रोजगार सृजन और रिक्तियों को भरने का काम शुरू कर दिया है.

बिहार सचिवालय

ये भी पढ़ें-नीतीश के 93 फीसदी मंत्री करोड़पति, 64 % मंत्रियों पर दर्ज हैं आपराधिक मामले: ADR

सिर्फ श्रम संसाधन विभाग द्वारा 5 लाख रोजगार देने की तैयारी की जा रही है. इस संबंध में विभाग के मंत्री जीवेश मिश्रा ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि किस तरह से सरकार पोर्टल बनाकर तमाम रोजगार युवाओं को उसमें रजिस्टर करेंगे.

रोजगार के लिये सरकार की बड़ी पहल

एप के जरिए रोजगार की जानकारी
श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्रा ने बताया कि जल्द ही विभाग के द्वारा एक एप बनाया जायेगा. इसमें राज्य ही नहीं पूरे देश की नौकरियों की जानकारी उपलब्ध होगी. इस पूरे काम में तकरीबन 3 महीने लगेंगे. एक बार बेरोजगार युवाओं का डेटाबेस तैयार हो जाएगा तो या पोर्टल और ऐप सार्वजनिक किया जाएगा.

जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

''एप में राज्य के बेरोजगार युवाओं का डेटाबेस भी तैयार कर उसकी पूरी जानकारी बिहार सरकार के पास होगी. विभाग द्वारा एक पोर्टल बनाया जाएगा, जिसमें नौकरी देने वाले संस्थान और नौकरी लेने वाले इच्छुक बेरोजगार युवा रजिस्टर्ड होंगे. सिर्फ एक क्लिक पर युवाओं को नौकरियों की जानकारी मिल जाएगी''- जीवेश मिश्रा, श्रम संसाधन मंत्री

देखिए रिपोर्ट

ये भी पढ़ें-बिहार में 352 बीएड कॉलेज, ज्यादातर में शिक्षकों की कमी

वहीं, सरकार की इस पहल पर कोचिंग संस्थान के संचालक भी खुश है. पटना के एक निजी कोचिंग संस्थान चलाने वाले निदेशक आशुतोष झा का मानना है कि इस ऐप और पोर्टल के माध्यम से राज्य के युवाओं को काफी सहूलियत मिलेगी.

एक क्लिक में मिलेगी नौकरियों की जानकारी

''पहले हर जिले में नियोजन कार्यालय जाकर युवाओं को रजिस्ट्रेशन कराना होता था. लेकिन, सरकार की इस पहल के बाद राज्य के युवाओं को बहुत ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ेगा''-आशुतोष झा, निदेशक, निजी कोचिंग संस्थान

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद जब देश में लॉकडाउन लागू किया गया था, तो बिहार ने अन्य राज्यों में काम कर रहे लोगों का डेटाबेस तैयार किया था. जिसके जरिए जरूरतमंदों को सरकार ने सहायता राशि उपलब्ध कराई थी. लॉकडाउन के दौरान जो भी बिहार वासी अन्य राज्यों से लौटकर आए थे, उन्हें रोजगार देने के लिए भी इस डेटाबेस का इस्तेमाल किया गया था. इसी तरह बेरोजगार युवाओं के लिए बनाए जा रहे एप और पोर्टल अगर धरातल पर सही से उतर पाए, तो इसका फायदा युवाओं को जरूर मिलेगा.

Last Updated : Feb 11, 2021, 7:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details