पटना:जिले के मसौढ़ी के कोरियावां गढ़ में किसानों की 40 एकड़ में लगे नेनुआ और तोरई की सब्जी की फसल में थ्रिप्सनामक रोग लग जाने से सभी किसान परेशान और हताश थे. लगातार दवा का छिड़काव करने के बाद भी कीटाणु नहीं मर रहे थे. ऐसे में 40 एकड़ में लगी हुई फसल नष्ट हो रही थी.
ये भी पढ़ें-पटना के अस्पतालों में पर्याप्त संख्या में है रेबीज वैक्सीन, कुत्ते के काटने पर लें तुरंत उपचार
ईटीवी भारत की खबर को सराहा
इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया और खबर चलने के बाद संबंधित कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी एक जांच दल बनाकर कोरियावां गढ़ गांव में पहुंचे और पीड़ित किसानों से मिलकर फसल का जायजा लिया और उचित निदान, उपचार, दवा के बारे में बताकर उनसे जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया. वहीं, ईटीवी भारत को भी धन्यवाद दिया.
जांच दल में प्रखंड प्रमुख रामांकत रंजन किशोर, कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार, नोडल पदाधिकारी नागेंद्र प्रसाद, कृषि समन्वयक नवीन कुमार और किसान सलाहकार शामिल रहे.