बिहार

bihar

ETV Bharat / state

K K Pathak का बड़ा एक्शन, अनुपस्थित रहने वाले 3.32 लाख बच्चों का स्कूल से नाम कटा

बिहार में इन दिनों शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए हैं. इसी के तहत सरकारी स्कूलों में अनुपस्थित रहने वाले 3.32 लाख विद्यार्थियों के नामांकन रद्द कर दिए गए हैं. इतना ही नहीं सैकड़ों शिक्षकों पर भी कार्रवाई की गई है. कई टीचर्स को निलंबित किया गया है और कईयों के निलंबन की अनुशंसा की गई है.

K K Pathak का बड़ा एक्शन
K K Pathak का बड़ा एक्शन

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 28, 2023, 12:48 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 1:12 PM IST

पटनाः बिहार के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था को सुधारने और बदहाली एवं धांधली को खत्म करने के लिए कई कदम उठाए जा रहें हैं. इसी क्रम में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सरकारी स्कूलों में बच्चों के गलत तरीके से हुए नामांकन को लेकर एक्शन में हैं. इन दिनों बिहार के सरकारी विद्यालयों में अनुपस्थित रहने वाले विद्यार्थियों के नामांकन रद्द करने की कार्रवाई जारी है. स्कूल से गायब रहने वाले 3.32 लाख बच्चों के नाम काट दिए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःBihar Niyojit Shikshak को राज्य कर्मी का दर्जा देने के खिलाफ KK Pathak पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, सरकार की मंशा पर सवाल

शिक्षा विभाग ने लिया सख्त एक्शनः दरअसल शिक्षा विभाग को शिकायत मिली थी कि कई जगहों पर बच्चे दो-दो विद्यालयों में नामांकन लेकर सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं. ये बच्चे शहर के प्राइवेट स्कूल में पढ़ते हैं लेकिन गांव के सरकारी विद्यालय में भी उनका नाम दर्ज है और इन बच्चों के नाम पर सरकार की करोड़ों की कल्याणकारी योजनाओं का दुरुपयोग हो रहा है.

विद्यालय नहीं आने पर नाम काटने का निर्देशः आपको बता दें कि बिहार शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए कई योजनाएं चलाई जाती हैं. जिनमें पोशाक योजना, साइकिल योजना छात्रवृत्ति योजना और पठन सामग्री योजना शामिल हैं. सरकार की तरफ से हर साल इन योजनाओं के तहत एक बच्चे को औसतन 3500 रुपये दिए जाते हैं. जब इस बात का खुलासा हुआ कि फर्जी तरीके स्कूल में बच्चों का नाम लिखा हुआ है और वो स्कूल नहीं आते तो अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने कड़ी कार्रवाई की और ऐसे बच्चों के नाम तुरंत काट देने का निर्देश दिया.

सबसे ज्यादा क्लास चार के बच्चों के नाम कटेः केके पाठक के इस निर्देश के बाद प्रदेश के विभिन्न सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 3.32 लाख विद्यार्थियों के नाम काटे जा चुके हैं. 15 दिन से ज्यादा गायब रहने वाले बच्चों के नाम काटे गए हैं. शिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक सबसे ज्यादा 46 हजार से अधिक नाम क्लास चार के बच्चों के काटे गये हैं. पांचवीं क्लास के 44 हजार से अधिक, तीसरी क्लास के 40 हजार से अधिक, छठी क्साल के 39 हजार से अधिक, और सातवीं कक्षा के 38 हजार से अधिक बच्चों के नाम अब तक काटे गये हैं. क्लास दो के 31 हजार और कक्षा एक के 20 हजार से अधिक बच्चों के नाम काटे गये हैं.

75 फीसदी उपस्थित रहने वालों को मिलेगा लाभः नामांकन रद्द करने को लेकर शिक्षा विभाग ने स्कूलों के हेडमास्टर को बाजाबता दिशा निर्देश जारी किया है. जिसमें कहा गया है कि एचएम हर दिन पोषक क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और ऐसे छात्र जो स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनके अभिभावक को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित करेंगे. लगातार तीन दिन अनुपस्थित रहने पर एचएम छात्रों के नाम नोटिस जारी करेंगे. इसके बाद भी अगर 15 दिनों तक लगातार कोई बच्चा स्कूल नहीं आता है तो उसका नामांकन रद्द कर दिया जाए. साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ अब उन्हीं छात्रों को मिलेगा जो पूरे सत्र में 75 फीसदी उपस्थित रहेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2023, 1:12 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details