बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मसौढ़ी के पंडाल में दिखेगा बिड़ला मंदिर का नजारा - भव्य बिड़ला मंदिर

मसौढ़ी में इस बार दिल्ली का भव्य बिड़ला मंदिर का सैर कर सकते हैं. मसौढ़ी में पूजा पंडाल को काफी आकर्षक बनाया जा रहा है. ये पंडाल काफी आकर्षित करने वाला है. पढ़ें पूरी खबर...

मसौढ़ी
मसौढ़ी

By

Published : Sep 23, 2022, 11:30 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 12:28 PM IST

पटना:राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी में इस बार दिल्ली का भव्य बिड़लामंदिरका नजारा (View Of Birla Temple Will Be Seen In Masaurhi) दिखेगा. कोलकाता से आए हुए कलाकारों के द्वारा मंदिर के स्वरूप का पंडाल निर्माण किया जा रहा है. मसौढ़ी के अनुमंडल मुख्यालय स्थित सतीस्थान जीरोमाइल के पास पर बन रहा यह पंडाल 75 फीट की ऊंचाई के साथ 50 फीट चौड़ा होगा. इस पंडाल को बंगाल के कारीगर मोहम्मद कलीम पुजा पांडाल बना रहे है. फिलहाल पंडाल का निर्माण शुरू हो चुका है.

ये भी पढ़ें:तेज प्रताप ने गोपालगंज के थावे भवानी मंदिर में की पूजा, कहा- 'मन्नत मांगी है.. वो मेरे दिल में है'

हाथी पर हो रहा है मां का आगमन:नवरात्र अनुष्ठान शुरू होने में महज अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में पटना से समेत सभी ग्रामीण इलाकों में भव्य पूजा पंडाल बनाने की प्रक्रिया जोर-शोर से हो रही है. मसौढ़ी अनुमंडल मुख्यालय स्थित जीरोमाइल के पास श्री भारत माता पूजा समिति (Shri Bharat Mata Puja Committee) की ओर से इस बार दिल्ली का भव्य बिड़ला मंदिर की तर्ज पर आकर्षक पूजा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है. यह श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र होगा. श्री राम जानकी ठाकुरबाड़ी मंदिर के मुख्य पुजारी गोपाल पांडे ने बताया कि इस बार मां का आगमन हाथी पर हो रहा है जो लिए शुभ और फलदायक होगा.



बिरला मंदिर के तर्ज पर बनाया जा रहा भव्य पंडाल:45 वर्षों से मसौढ़ी थाना के पास भारत माता पूजा समिति की ओर से हर वर्ष तरह-तरह के पूजा पंडाल बनाए जा रहे हैं . जो श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहता है, इस बार दिल्ली का बिरला मंदिर की तर्ज पर भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इससे पूर्व केदारनाथ मंदिर, महावीर मंदिर, दिल्ली का लोटस अपार्टमेंट, स्वर्ण मंदिर आदि स्थलों का पूजा पंडाल निर्माण कराया जा चुका है, इस बार पांडाल 75 फीट लंबाई और चौड़ाई 50 फीट होगी,बंगाल के कारीगर मोहम्मद कलीम पुजा पांडाल बना रहे है. आयोजन समिति की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चारों तरफ, सीसीटीवी, अग्निशामक प्रबंधन, पंडाल के इर्दगिर्द स्वयं सेवकों की टीम की तैनाती, वाच आदि सुरक्षा के इंतजाम किए हैं.


"प्रतिमा विसर्जन के दौरान प्रतिमा का नगर भ्रमण नहीं किया जाता है, नवरात्र पूजा अनुष्ठान की पूर्णाहुति पर नवमी तिथि को कन्या पूजन होता है कन्या पूजन के बाद कुवारी कन्याओं को स्वादिष्ट भोजन कराया जाता है,उसके बाद प्रसाद मे हलवा वितरण करने की परंपरा है." -चंद्र कुमार रेड्डी, श्री भारत माता पुजा समिति, मसौढ़ी

ये भी पढ़ें: मसौढ़ी में ड्रोन और स्नीफर डॉग के मदद से भारी मात्रा में शराब जब्त

Last Updated : Sep 23, 2022, 12:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details