पटना:विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आज पटना इनरव्हील संस्था के द्वारा दिव्यांगों को साईकिल दिया गया. पटना के बुद्ध मूर्ति स्थित दुर्गा मंदिर के समीप इनरव्हील संस्था के द्वारा दिव्यांगों को साईकिल दिया गया और उन लोगों को ठंड में पहनने वाले वस्त्र भी दिए गए.
विश्व एड्स दिवस के मौके पर सम्मान सामारोह
पटना के दुर्गा मंदिर सुरेश कुमार और पटना के रहने वाले विज्ञान सतीश कुमार को साइकल देकर विश्व एड्स दिवस के मौके पर सम्मानित किया गया.
संस्था लगातार असहाय और गरीबों की करता है मदद
इनरव्हील क्लब की महासचिव डॉ शीला कुमारी ने कहा कि यह कार्यक्रम हम लोग लगातार पूरे बिहार में घूम-घूमकर करते रहते हैं और आज इसी कड़ी में दो दिव्यांग को साइकिल दिया गया. जिससे हम लोगों को काफी संतुष्टि मिलती है. तो वहीं इनरव्हील संस्था की प्रेसिडेंट उषा ने बताया कि हम लोगों को खाना भी देने का काम करते हैं.
तो वहीं दिव्यांगों ने बताया कि हम लोगों को काफी खुशी हो रही है और अब हम लोगों को काफी सहूलियत भी होगी. उन्होंने बताया कि अब हम लोगों को कहीं भी आने-जाने में दिक्कत नहीं होगी और हम लोग काफी खुश हैं.