पटना: सरकार ने राज्य के आलाधिकारियों का संपत्ति का ब्यौरा जारी की है. इस साल 2018-19 का सरकारी अधिकारियों का संपत्ति का घोषणा किया गया है. इस ब्यौरा में आलाधिकारियों के संपत्ति को लेकर कई रोचक बात सामने आई है. कोई कर्जदार हैं तो किसी के पास एक गाड़ी तक नहीं है. वहीं, कई लखपति भी हैं.
राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार और उनकी पत्नी के पास 40 -40 हजार नकद है. दोनों के बैंक खातों और अन्य वित्तीय संस्थानों में करीब 80 लाख जमा है. मुख्य सचिव के पास कृषि योग्य 7 एकड़ जमीन भी है. वहीं, पुलिस विभाग के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के पास न कोई अपनी गाड़ी और न ही शहर में कोई मकान है. इनके बैंक खाते में 12 लाख 19 हजार जमा है.