बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सरकार के आलाधिकारियों ने अपनी संपत्ति का किया घोषणा, कोई कर्जदार तो कोई हैं लखपति - Nitish Kumar

बिहार के आलाधिकारियों ने संपत्ति का ब्यौरा जारी की है. इस साल 2018-19 का सरकारी अधिकारियों का संपत्ति का घोषणा किया गया है

संपत्ति जारी करते अधिकारी

By

Published : Apr 1, 2019, 1:06 PM IST

पटना: सरकार ने राज्य के आलाधिकारियों का संपत्ति का ब्यौरा जारी की है. इस साल 2018-19 का सरकारी अधिकारियों का संपत्ति का घोषणा किया गया है. इस ब्यौरा में आलाधिकारियों के संपत्ति को लेकर कई रोचक बात सामने आई है. कोई कर्जदार हैं तो किसी के पास एक गाड़ी तक नहीं है. वहीं, कई लखपति भी हैं.

राज्य के मुख्य सचिव दीपक कुमार और उनकी पत्नी के पास 40 -40 हजार नकद है. दोनों के बैंक खातों और अन्य वित्तीय संस्थानों में करीब 80 लाख जमा है. मुख्य सचिव के पास कृषि योग्य 7 एकड़ जमीन भी है. वहीं, पुलिस विभाग के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे के पास न कोई अपनी गाड़ी और न ही शहर में कोई मकान है. इनके बैंक खाते में 12 लाख 19 हजार जमा है.

वहीं गृह सचिव आमिर सुबहानी के पास 13 हजार 200 नकद है. एक मारुति कार के साथ एक बीघा परिवारिक जमीन है. पटना में इनके संतानों के नाम पर एक फ्लैट है. मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार के पास 36 हजार नकद है. इनके बैंक खातों में 1.5 लाख है. चंचल कुमार 7 लाख 65 हजार के कर्जदार भी है.

बैठक में भाग लेते कई आलाधिकारी

2011 में हुई थी इसकी शुरुआत

बता दें कि नीतीश सरकार ने साल 2011 के दौरान इसकी शुरूआत की थी. तभी से सभी मंत्रियों सहित सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों को भी अपनी संपत्ति संपत्ति की घोषणा करनी होती है. 2018-19 वित्तीय वर्ष को लेकर सरकारी अधिकारियो ने संपत्ति का घोषणा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details