पटना: बिहार में बियाडा की जमीन लोगों को उद्योग लगाने के लिए दिए गए थे. लेकिन, लोगों ने ना तो उद्योग लगाया ना ही सरकार को वापस किया. कई लोगों ने तो जमीन किसी और को स्थानांतरित कर दिया. सरकार ऐसे गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है और तमाम लोगों के लीज रद्द करने की योजना बनाने जा रही है.
बियाडा की जमीन का नहीं होगा बेजा इस्तेमाल, जांच के बाद लीज किया जाएगा रद्द - श्याम रजक
बियाड़ा की जमीन तो लोगों ने उद्योग लगाने के नाम पर ले लिया. लेकिन, सालों तक लोगों ने उद्योग नहीं लगाया. उद्योग के नाम पर सरकार से जमीन तो ले ली और उसे आज तक खाली छोड़ दी है या उस जमीन का इस्तेमाल दूसरे काम में कर रहे हैं.
बियाडा की जमीन तो लोगों ने उद्योग लगाने के नाम पर ले लिया. लेकिन, सालों तक लोगों ने उद्योग नहीं लगाया. उद्योग के नाम पर सरकार से जमीन तो ले ली और उसे आज तक खाली छोड़ दी है या उस जमीन का इस्तेमाल दूसरे काम में कर रहे हैं. सिर्फ पटना में ऐसे करीब 15 लोग हैं, जो जमीन का उपयोग नहीं कर रहे हैं.
'1 महीने के अंदर होगी कार्रवाई'
उद्योग मंत्री श्याम रजक ने कहा कि 1 महीने के भीतर गड़बड़ी करने वाले लोगों को चिन्हित किया जाएगा और समय सीमा के अंदर जिन लोगों ने भूखंड पर उद्योग नहीं लगाया होगा, उनके लीज रद्द किया जाएगा. उन्होंने ये भी कहा कि उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.