पटनाः बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री, राज्य के मुख्य सचिव गृह विभाग एवं पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है. पत्र द्वारा मांग की गई है कि आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण किया जाए. तथा असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान मुश्किल से बना औद्योगिक निवेश का माहौल
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि राज्य में आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हो रही है. जिसमें मुख्य रूप से उद्यमी व्यवसायियों को निशाना बनाया जा रहा है. बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन इसकी निंदा करता है. कोरोना काल में काफी लंबे समय के बाद बिहार में बेहद ही मुश्किल से औद्योगिक निवेश का माहौल बना है तथा औद्योगिक निवेश हो रहा है.
आपराधिक घटनाओं को करना होगा नियंत्रण
जिस तरीके से आपराधिक माहौल बिहार में चल रहा है, उससे सारा कार्य धूमिल ना हो जाए. राज्य के उद्यमी व्यवसाय राज्य के औद्योगिक आर्थिक विकास में योगदान दे रहे हैं. हम सभी लोगों का प्रयास है कि बिहार में निवेश हो लोगों को रोजगार मिले राज्य के लोगों को राज्य में ही रोजगार उपलब्ध हो सके. लेकिन जिस तरीके का हाल इन दिनों बिहार में देखा जा रहा है, वह काफी चिंता का विषय है. सरकार को इस मसले पर काफी कार्य करना होगा. आपराधिक घटनाओं को हर हाल में नियंत्रित करना होगा. इसी मांग के साथ हमने बिहार सरकार को पत्र लिखकर उनसे मांग की है कि असामाजिक तत्वों एवं अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए जिससे कि राज्य की छवि धूमिल ना हो और राज्य की आर्थिक औद्योगिक गतिविधि भी प्रभावित ना हो.