बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: BIA ने शुरू किया ऑक्सीजन बैंक, शाहनवाज हुसैन ने किया शुभारंभ - पटना में ऑक्सीजन बैंक

बीआईए ने ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की है. इसका उद्घाटन उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने किया. उन्होंने कहा कि उद्योग विभाग ने पर्दे के पीछे रहकर दिन रात काम किया है.

BIA started Oxygen Bank
BIA started Oxygen Bank

By

Published : May 17, 2021, 10:38 PM IST

पटना:बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत की गई है. जिसका उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने ऑनलाइन किया. बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि कोरोना महामारी से उत्पन्न परिस्थिति के कारण राज्य में ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है और लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:भोजपुर: शादी में कोरोना गाइडलाइन की उड़ीं धज्जियां, रातभर चला बार बालाओं का डांस

ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत
ऐसे में बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन द्वारा ऑक्सीजन बैंक की शुरुआत हुई है. जिसमें फिलहाल 150 फुल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध है. जिसे आवश्यकता अनुसार किसी भी व्यक्ति को बीआईए के किसी सदस्य की अनुशंसा पर नियमानुसार उपलब्ध कराया जाएगा. जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती, तब तक ही ऑक्सीजन बैंक निरंतर लोगों की सेवा के लिए जारी रहेगा.

ऑक्सीजन की बढ़ी मांग
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन द्वारा आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम में उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोरोना वायरस के कारण ऑक्सीजन की मांग काफी बढ़ गई है. बिहार में थोड़ी समस्या भी जरूर हुई. लेकिन उद्योग विभाग ने पर्दे के पीछे रहकर दिन रात काम किया और विभिन्न विभागों के साथ मिलकर ऑक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित की गई. वहीं, बीआईए ने ऑक्सीजन बैंक खोले जाने पर कहा कि अभी इसकी लोगों को काफी आवश्यकता है और यह काफी सराहनीय कदम है.

देश का पहला राज्य बना बिहार
इस तरीके की मदद से लोगों को काफी सुविधा होगी और कोरोना से जंग लड़ने में भी मदद मिलेगी. साथ ही उद्योग विभाग द्वारा लाई गई ऑक्सीजन प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी 2021 पर भी चर्चा की गई. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि बिहार इस पॉलिसी को लाने वाला देश का पहला राज्य हैं. इस पर कार्य तेजी से चल रहा है. वहीं बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने कहा कि इस विकट परिस्थिति में हम सभी का कर्तव्य है कि हम आमजन लोगों की सेवा करें. इसी कड़ी में इस बैंक की शुरुआत की गई है और आगे भी निरंतर सेवा जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details