पटना:राज्य में कोरोनामहामारी कहरबरपा रहा है. हर तरफ त्राहिमाम मचा हुआ है. वहीं महामारी वजह से हर सेक्टर पूरी तरीके से बदहाली झेल रहा है. ऐसे में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने अपील की है कि सरकार अभी किसी भी उद्यमी या उद्योगपति पर किसी तरह की पेनल्टी ना लगाएं. उद्यमी और उद्योगपति भी इन दिनों काफी परेशान हैं.
ये भी पढ़ें :पटना: मीठापुर में 10 मई तक नहीं खुलेंगी सब्जी की दुकानें, सर्वसम्मति से दुकानदारों ने लिया निर्णय
हर सेक्टर को नुकसान
बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने प्रत्यक्ष आयकर बोर्ड को कई बार पत्र लिखकर टैक्स जमा करने की तिथि को 31 जुलाई 2021 तक बढ़ाए जाने की मांग की थी. हालांकि सरकार ने इसे 31 मई 2021 तक बढ़ाया है. जिसके लिए एसोसिएशन ने सरकार का धन्यवाद दिया. अब बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया कि इस समय उद्योग जगत आर्थिक तौर से और मानसिक तौर से पूरी तरीके से ग्रसित है. कोरोना महामारी ने हर सेक्टर को काफी नुकसान पहुंचाया है. उद्योग सेक्टर हर कोई परेशान हैं. ऐसे में सरकार अभी किसी भी उद्यमी या उद्योगपति पर किसी तरह की पेनल्टी ना लगाए.
इसे भी पढ़ें :कोरोना ने दउरा और सूप बनाने वालों का धंधा किया चौपट, पेट भरने पर आफत
पेनाल्टी नहीं लगाने की अपील
रामलाल खेतान ने कहा यदि टैक्स जमा करने में थोड़ा समय लग जाए. साथ ही किसी प्रकार की कोई गलती हो जाए. ऐसे में सरकार उन पर पेनाल्टी ना लगाए तो ज्यादा बेहतर होगा. वहीं उन्होंने कहा कि जिस तरीके से संक्रमण लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में सरकार ने 31 मई 2021 तक टैक्स जमा करने की तिथि को बढ़ाई है इसे और आगे बढ़ाने पर सरकार विचार करे.