बिहार

bihar

BIA ने सरकार से की सैनिटाइजर के कच्चे माल की सप्लाई को निर्बाध रखने की मांग

By

Published : Apr 24, 2021, 5:26 PM IST

बीआईए ने राज्य सरकार पत्र लिखा है. जिसमें सैनिटाइजर के उत्पादन में जरूरी कच्चा माल की सप्लाई को निर्बाध रखने का अनुरोध किया गया है.

patna
patna

पटनाःकोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मास्क और सैनिटाइजर की मांग में भारी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में इसके उत्पादन में जरूरी कच्चा माल की सप्लाई को निर्बाध रखने के लिए बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने राज्य सरकार को पत्र लिखा है.

ये भी पढ़ेंः सांसों की रक्षा को ग्रीन कॉरिडोर पर दौड़ेगी ऑक्सीजन एक्सप्रेस

बीआईए के अध्यक्ष रामलाल खेतान ने बताया 'संक्रमण के फैलाव को रोकने में मास्क एवं सैनिटाइजर की महत्वपूर्ण भूमिका है. शुरू से ही लोगों को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है. बाजार में अचानक से इसकी मांग कई गुना बढ़ गई है. हालांकि इसके उत्पादक पूरी तत्परता के साथ मांग के अनुरूप आपूर्ति को सुनिश्चित करने में लगे हुए हैं. लेकिन चिंता इस बात की है कि सैनिटाइजर उत्पादन के लिए उपयोग में आने वाले कच्चे माल की उपलब्धता एवं आपूर्ति बाधित होने पर उत्पादन प्रभावित होगा.'

रामलाल खेतान, अध्यक्ष, बीआईए

'कच्चे माल की आपूर्ति निर्बाध रखी जाए'

रामलाल खेतान ने कहा कि बाजार में इसकी सप्लाई कम होने से मूल्य में वृद्धि होने की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. जिसका असर आम जनता पर पड़ेगा. इसलिए सरकार से मांग करते हैं कि सैनिटाइजर उत्पादन के लिए उपयोग में आने वाले कच्चे माल की आपूर्ति निर्बाध रखी जाए.

उन्होंने कहा कि बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन प्रांगण में टीका केंद्र बनाया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लग सके. क्योंकि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोग भी टीकाकरण में शामिल होंगे ऐसी स्थिति में टीकाकरण केंद्र पर भीड़ बढ़ सकती है. लिहाजा से सरकार से टीका केंद्र बढ़ाने की मांग है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details