बिहार

bihar

ETV Bharat / state

चुनाव की घोषणा पर बोले भूपेंद्र यादव- तीन-चौथाई सीट जीतेगा NDA , आत्मनिर्भर होगा बिहार - Bihar Elections 2020

बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में चुनाव में जा रहा है, एनडीए को तीन-चौथाई सीटें मिलेंगी और हम बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर आगे बढ़ेंगे.

v
j

By

Published : Sep 25, 2020, 3:54 PM IST

पटना:चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा के तारीखों की घोषणा कर दी. इसके साथ ही तमाम राजनीतिक दलों के नेताओं की प्रतिक्रिया भी आने लगी है. इसी कड़ी में बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव भी मीडिया के सामने आए. उन्होंने चुनाव की घोषणा का स्वागत किया है.

'एनडीए को मिलेगी तीन-चौथाई सीट'
भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार की जनता ने 15 सालों से एनडीए को सेवा का मौका दिया है. हमें पूरा विश्वास है कि इसे आगे भी दोहराया जाएगा. उन्होंने कहा कि एनडीए नीतीश कुमार और सुशील मोदी के नेतृत्व में चुनाव में जा रहा है, एनडीए को तीन-चौथाई सीटें मिलेंगी और हम बिहार को आत्मनिर्भर बनाने की राह पर आगे बढ़ेंगे.

बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी भूपेंद्र यादव का बयान

ये रहा चुनाव का शेड्यूल
बता दें कि बिहार में तीन चरणों में मतदान कराए जाएंगे. 28 अक्टूबर को पहले चरण, 3 नवंबर को दूसरे चरण और 7 नवंबर को तीसरे चरण के मतदान होने हैं. वहीं, 10 नवंबर को मतगणना की जाएगी. चुवाव की घोषणा के बाद बिहार में राजनीतिक हचलच तेज हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details