पटना:बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ कोर्ट ने वारंट ईशु किया है. जिसको लेकर राजनीति गरमा गई है. वहीं बिहार के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने संजय जायसवाल की गिरफ्तारी से साफ इनकार कर दिया और कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है.
संजय जयसवाल के खिलाफ वारंट जारी
संजय जायसवाल की गिरफ्तारी की खबर सुनते ही राजनीति में उथल पुथल का माहौल बन गया, लेकिन बिहार प्रभारी ने भूपेंद्र यादव तो इस गिरफ्तारी के मामले से साफ इनकार कर दिया. उन्होंने यहां तक कह दिया कि इस तरह की कोई खबर अभी हमारे पास नहीं आई है.
संजय जायसवाल का बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव ने किया बचाव विपक्ष ने मांगा इस्तीफा
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के दौरान अपने लोकसभा संसदीय क्षेत्र में वोटिंग के दौरान बूथ पर गए हुए थे. जिसको लेकर काफी विवाद भी हुआ था. साथ ही चुनाव के समय भड़काऊ भाषण को लेकर आचार संघिता का भी मामला को लेकर चुनाव आयोग ने संज्ञान लिया था. रविवार को बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के खिलाफ कोर्ट ने वारंट ईशु कर दिया. संजय जयसवाल के गिरफ्तारी वारंट को लेकर अब विपक्ष बीजेपी पर हमलावर होते हुए दिख रहा है.
प्रदेश प्रभारी ने चर्चाओं को कहा झूठा
कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल से इस्तीफे की मांग तक कर दी. प्रदेश प्रभारी भूपेंद्र यादव ने सभी चर्चाओं पर लगाम लगाते हुए कहा कि ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है. भूपेंद्र यादव ने कहा जो भी तथ्य है वह सही नहीं है, हमारा भरोसा न्यायिक व्यवस्था पर है. भूपेंद्र यादव ने कहा कि ऐसा कोई विषय नहीं है कि विपक्ष इस्तीफे की मांग करने लगे.