बिहार

bihar

ETV Bharat / state

लालू के ट्वीट पर भूपेंद्र का प्रहार, कहा- RJD सुप्रीमो को है आराम की जरूरत, नीतीश हैं सक्रिय - लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर सियासत'

बिहार महासमर 2020 के आगाज के साथ नेता एक दूसरे पर हमलावर हो गए हैं. बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने लालू यादव पर पलटवार करते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी है.

patna
patna

By

Published : Oct 19, 2020, 5:07 PM IST

पटनाःआरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के ट्वीट पर सियासत तेज हो गई है. एनडीए के नेता लालू के ट्वीट पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. इसी क्रम में बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि लालू यादव के पास सोचने का समय है क्योंकि वे जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि आरजेडी सुप्रीमों को आराम की जरूरत है.

'नीतीश कुमार के नेतृत्व में बनेगी सरकार'
बिहार बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी सक्रिय हैं. वे सक्रियतो के साथ सारे काम कर रहे हैं. बिहार में उन्होंने काफी विकास के काम किए हैं. राज्य की जनता भी चाहती है कि नीतीश कुमार फिर से सीएम बनें. भूपेंद्र यादव ने कहा कि एनडीए भारी मतों से बिहार विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज करेगी और एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगी.

देखें रिपोर्ट

बिहार की जनता फिर से नीतीश कुमार को सीएम के पद पर देखना चाहती है. लालू प्रसाद यादव को अभी सबसे ज्यादा आराम की जरूरत है. जनता भी यही चाहती है कि वे फिर से एक बार आराम करें- भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी के प्रभारी

लालू यादव का ट्वीट
बता दें कि शनिवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने ट्वीट किया था कि, बिहार में अब हिंद महासागर भेजऽल जाओ का?? पंद्रह बरस के नाकामी के खाली गाल बजा के छिपाइबा?? ए नीतीश! तू थक गईल बाऽडा अब जा आराम करऽअ. इसके बाद से एनडीए के नेता लालू प्रसाद पर लगातार हमलावर हैं. इस बार तीन चरणों में बिहार चुनाव होने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details