पटनाः बिहार में लोकतंत्र का महापर्व शुरू हो चुका है. बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने आज व्यवसाय प्रकोष्ठ के चुनावी रथ को चाणक्य होटल से रवाना किया. इस दौरान उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला. चुनावी रथ पर लगे बैनर में तेजस्वी यादव पर कटाक्ष किया गया है.
तेजस्वी पर कटाक्ष
बीजेपी के व्यवसाय प्रकोष्ठ के चुनावी रथ के बैनर पर तेजस्वी यादव फिर लूटने को तैयार, भाजपा है तो भरोसा है जैसे स्लोगन लिखे गए हैं. पटना में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण 3 अक्टूबर को मतदान होने वाला है. इसे देखते हुए भूपेंद्र यादव ने चुनावी रथ को रवाना किया है.
'विषय से भटक गए हैं नेता प्रतिपक्ष'
बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि आरजेडी के युवराज 15 साल के कार्यकाल पर कुछ क्यों नहीं बोलते.
BJP ने चुनावी रथ को किया रवाना राजद के पोस्टर बॉय जंगलराज की याद दिलाने पर क्यों आमादा हैं. अपने विषय से भटक गए हैं वह कभी 15 साल के हिसाब किताब की बात नहीं करते. वो माले से गठबंधन के बारे में क्यों नहीं बताते? माले का इतिहास वर्ग संघर्ष का रहा है फिर भी उन्होंने गठबंधन क्यों किया? -भूपेंद्र यादव, बिहार बीजेपी प्रभारी
BJP के चुनावी रथ पर लगा बैनर तीन चरण में बिहार चुनाव 2020
बता दें कि बिहार में तीन चरण में चुनाव हो रहा है. पहले चरण के चुनाव में 16 जिलों के 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को 17 जिलों में 94 सीटों पर होगा वहीं, तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को 15 जिलों में 78 सीटों पर होगा.