बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दिल्ली में मीटिंग के बाद पटना पहुंचे भूपेन्द्र यादव-देवेन्द्र फडणवीस, कहा- NDA में ऑल इज वेल - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बुधवार को दिन भर दिल्ली में बीजेपी नेताओं की बैठक चली. इसके बाद बीजेपी के सभी वरिष्ठ नेता रात में पटना पहुंच गए हैं.

Bhupendra Yadav
Bhupendra Yadav

By

Published : Sep 30, 2020, 11:59 PM IST

Updated : Oct 20, 2020, 4:11 PM IST

पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. इसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. बुधवार को बिहार बीजेपी के चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और बीजेपी के प्रभारी भूपेंद्र यादव, प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे सहित कई नेता पटना पहुंचे.

पटना पहुंचे बीजेपी के नेता

बता दें कि बुधवार को सुबह स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी दिल्ली रवाना हुए थे. जहां बीजेपी के नेताओं के बीच बैठक हुई. इस बैठक में उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा की गई. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल ने कहा कि एनडीए में ऑल इज वेल है.

देखें रिपोर्ट

सीट शेयरिंग पर एनडीए में गतिरोध जारी
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बीजेपी नेता अपने सहयोगी दल जेडीयू नेताओं के साथ बातचीत करेंगे. इसके बाद सीटों का ऐलान होगा. हालांकि अभी भी लोजपा को लेकर एनडीए में गतिरोध जारी है. लोजपा लगातार यह मांग कर रही है कि हमें सम्मानजनक सीटें चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो फिर हम बिहार की 143 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

Last Updated : Oct 20, 2020, 4:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details