पटना: तमाम अटकलों के बीच राष्ट्रीय जनता दल ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि विधान परिषद (Legislative Council Election) के स्थानीय निकाय की 24 सीटों पर महागठबंधन की ओर से सिर्फ राजद और सीपीआई के उम्मीदवार मैदान में उतरेंगे. इस चुनाव में कांग्रेस उनके साथ नहीं होगी.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस के साथ गठजोड़ पर लालू ने साधी चुप्पी, पत्रकारों से कहा- '..आप लोग लड़ाई मत लगाइए'
राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत में इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि राष्ट्रीय जनता दल इस चुनाव में 23 सीटों पर अपने उम्मीदवार खड़े करेगा. जबकि एक सीट पर सीपीआई का उम्मीदवार होगा.
ये भी पढ़ें: Bihar MLC Election: कांग्रेस जल्द करेगी 24 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा
सीपीआई की ओर से संजय यादव ने लालू यादव से मुलाकात के बाद खुद इस बात की पुष्टि भी की है. सीपीआई के राज्य सचिव रामनरेश पांडे ने भी कहा कि बांका भागलपुर सीट से सीपीआई के प्रत्याशी संजय यादव होंगे. हालांकि इन सबकी आधिकारिक जानकारी 10 फरवरी के बाद दी जाएगी.