पटना: भले बिहार में महागठबंधन की सरकार नहीं बन सकी. लेकिन आरजेडी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका में रहने वाली है. राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर आरजेडी विधायक दल की बैठक में भाग लेने के लिए सभी सदस्य पहुंच रहे हैं.
पटना: हायाघाट से पराजित RJD के पूर्व विधायक भोला यादव भी बैठक में भाग लेने पहुंचे - prime minister narendra modi
राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर जारी आरजेडी विधायक दल की बैठक में भाग लेने पूर्व विधायक भोला यादव भी पहुंचे हैं. भोला यादव इस बार दरभंगा के हायाघाट से पार्टी के उम्मीदवार थे लेकिन वे चुनाव हार चुके हैं.
हायाघाट से पराजित भोला यादव भी पहुंचे
इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए दरभंगा के हायाघाट से पार्टी प्रत्याशी रहे भोला यादव भी पहुंचे. भोला यादव अपनी सीट नहीं बचा पाए.बीजेपी के राम चंद्र प्रसाद ने उन्हें हराया है. पूर्व विधायक भोला यादव ने मीडिया से बात करते हुए जनादेश का सम्मान करने की बात कही.
'मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे'
सरकार बनाने के जादुई आंकड़े से महागठबंधन दूर रह गया. हार से निराश दिख रहे भोला यादव ने कहा कि हम पहले भी विपक्ष की भूमिका में रहे थे और इस बार भी बेहतर विपक्ष की भूमिका निभाएंगे. वही दरभंगा में महागठबंधन के सफाई पर भोला यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा के बाद दरभंगा में वोट का पोलराइजेशन हुआ जिसका बड़ा असर महागठबंधन पर पड़ा.