बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुपरस्टार रवि किशन का गाना 'अयोध्या के श्री राम' रिलीज, राम भक्तों को झूमने पर कर देगा मजबूर - एक्टर रवि किशन

Ayodhya Ke Shree Ram: भोजपुरी सुपरस्टार रवि किशन अपनी एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. इस बार रवि किशन राम भक्ती में डूबे नजर आ रहे हैं. उनका न्यू सॉन्ग 'अयोध्या के श्री राम' रिलीज हो गया है. यहां देखें सॉन्ग का वीडियो.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 18, 2024, 12:47 PM IST

पटना: अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर देश भर में राम भक्ति की लहर चल रही है. दुनिया भर के तमाम राम भक्तों को इस मंदिर के उद्घाटन का बेसब्री से इंतजार है. इसी बीच गोरखपुर के सांसद सह एक्टर रवि किशन ने भगवान राम को समर्पित गीत 'अयोध्या के श्री राम' को रिलीज कर दिया है. रवि किशन भगवान राम की भक्ति में झूम कर नाचते नजर आ रहे है. इस म्यूजिक वीडियो को म्यूजिक बॉक्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

एनर्जी से भरपूर है गाना
एनर्जी से भरा है ये गाना: इस म्यूजिक वीडियो में रवि किशन खास अंदाज में नजर आ रहे है और उनकी एनर्जी एक बार फिर से दर्शकों को भक्ति भाव से सरोबोर कर देने वाली है. इस गाने के रिलीज के बाद रवि किशन ने कहा कि "मैं आभारी हूं कि मुझ जैसे राम भक्त को इस म्यूजिक वीडियो के जरिए एक बार फिर से अपनी राम भक्ति जताने का अवसर प्राप्त हुआ और जन-जन तक पहुंचने का मौका मिला है."
राम भक्तों के लिए ये खास गाना

राम भक्तों का सपना हुआ साकार: आगे एक्टर ने कहा कि उनकी ओर से यह सभी राम भक्तों के लिए एक छोटी सी सौगात है जो‌ सभी राम भक्त को खूब पसंद आएगा. हर राम‌ भक्त का सपना रहा है कि अयोध्या में जल्द से जल्द राम मंदिर का निर्माण हो और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी के प्रयासों से यह संभव हो सका है. इस महान उपलब्धि के बीच उन्होंने ये म्यूजिक वीडियो जारी किया है.

राम की भक्ति में झूम रवि किशन

माधव एस राजपूत की आवाज का चला जादू: अपने यूट्यूब चैनल म्यूजिक बॉक्स पर तरह तरह के गानों को पेश करने वाली एक्ट्रेस महक चौधरी ने राम के आस्था में डूबे इस गीत के लॉन्च के मौके पर कहा कि राम भक्ति से सराबोर यह गीत बहुत ही सुरीला और सुंदर है. जिस भक्ति भाव से इसे शूट किया गया है, वह भी देखने लायक है. वह इस म्यूजिक वीडियो में काम करने के लिए रवि किशन का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हैं. इस गाने के निर्माता निरंजन कुमार सिन्हा है. वहीं इस गाने के गायक, संगीतकार और निर्देशक माधव एस राजपूत हैं.

माधव एस राजपूत की आवाज का चला जादू
भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा को है समर्पित

ABOUT THE AUTHOR

...view details