बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने सीएम नीतीश से लगाई गुहार, कहा- मेरी बीवी-बेटी को रेप की धमकी दे रहा - खेसारी ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने बिहार छोड़ने की धमकी दी है. इन दिनों वो एक यूट्यूबर से परेशान चल रहे हैं. उन्होंने सीएम नीतीश को पत्र लिखकर यूट्यूबर के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पढ़ें पूरी खबर

भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव

By

Published : May 2, 2022, 7:03 AM IST

Updated : May 2, 2022, 12:43 PM IST

पटना:भोजपुरी सिनेमा जगत के सुपर स्टार खेसारी लाल यादव (Bhojpuri superstar Khesari Lal Yadav) इन दिनों परेशान हैं. ये परेशानी उन्हें गौतम सिंह नामक एक यू ट्यूबर ने दी है. यू ट्यूबर ने खेसारी लाल यादव की पत्नी और बेटी के साथ रेप करने की धमकी दी है. इनता ही नहीं यूट्यूबर ने लगातार परेशान करने करने की भी बात कही है. इसको लेकर खेसारी लाल यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर उनसे मदद मांगी है. खेसारी लाल ने मंत्री संजय झा को भी पत्र लिखकर धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें-VIDEO: एक्टर खेसारी और गैंगस्टर संदीप की बातचीत वायरल, बक्सर जेल में बंद है कुख्यात

यूट्यूबर ने खेसारी को किया परेशान:खेसारी लाल यादव यूट्यूबर से इतना परेशान हो गये हैं कि उन्होंने बिहार छोड़ देने की भी बात कह डाली है. फेसबुक पर पोस्ट लिखकर उन्होंने सरकार से मदद की मांग की है. 'बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं राज्य के पुलिस से निवेदन है कि इस मानसिक विक्षिप्त और ज़हरीले इंसान पर ऐक्शन लें. ये ना सिर्फ मुझे गाली दे रहा है बल्कि मेरे बीवी और बेटी को रेप की धमकी दे रहा है. मुझे उम्मीद है की मुझे न्याय मिलेगी और ऐसे जहरीले लोगों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की जाएगी.'

खेसारी ने सीएम नीतीश को लिखा पत्र: खेसारी ने आगे लिखा है कि 'मुझे क्या करना चाहिए इसका फैसला मैं अपने फैंस पर छोड़ता हूं. क्यूंकि कोई कुछ भी कहे खेसारी सिर्फ अपने फैंस के लिए जीता है, उनके लिए ही जिएगा और सिर्फ उनकी ही बात मानेगा. बाकी कोई लाख बुरा चाहे तो क्या होता है, होता वही है जो मंजूर-ए-खुदा होता है.” ठीक है.'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : May 2, 2022, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details