बिहार

bihar

ETV Bharat / state

भोजपुरी सुपर स्टार खेसारी लाल ने की शहीद सुनील के परिजनों से मुलाकात, मदद का दिया आश्वासन - indo china issue

भोजपुरी सुपरस्टार ने गलवान घाटी में शहीद हुए बिहटा के सुनील के परिजनों से मुलाकात की. साथ ही कहा कि वे परिवार के साथ हमेशा खड़े रहेंगे.

patna
patna

By

Published : Jun 22, 2020, 6:44 PM IST

पटना (बिहटा): लद्दाख के गलवान घाटी में शहीद हुए हवलदार सुनील कुमार के परिजनों से लगातार कई लोग मिलने पहुंच रहे हैं. इसी क्रम में सोमवार को भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव शहीद सुनील कुमार के पैतृक गांव तारानगर पहुंचे. यहां उन्होंने शहीद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी. साथ ही परिजनों से मुलाकात की और हर संभव मदद करने की बात कही.

शहीद सुनील के परिजनों से मिलने पहुंचे भोजपुरी सुपरस्टार

इस दौरान खेसारी लाल ने शहीद के बीमार बूढ़े माता-पिता को सांत्वना दी. उन्होंने कहा कि हमारे भाई सुनील कुमार की शहादत बेकार नहीं जाएगी. भोजपुरी सुपरस्टार ने कहा कि देश को उन पर गर्व है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भोजपुरी के हम लोग रील लाइफ के हीरो हैं. लेकिन शहीद सुनील कुमार रियल और देश के हीरो हैं. उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी. खेसारी लाल ने कहा कि वे हमेशा सुनील के परिवार के साथ खड़े रहेंगे.

लद्याख में शहीद हुए सुनील कुमार की तस्वीर

'रियल लाइफ के हीरो थे सुनील'
भोजपुरी सुपरस्टार ने ये भी कहा कि सलमान खान हो या फिर खेसारी लाल यादव हो. हम सब रील लाइफ के हीरो हैं. लेकिन शहीद सुनील कुमार देश के हीरो हैं और रहेंगे. उन्होंने कहा कि देश के लिए इनकी कुर्बानी कभी बर्बाद नहीं जाएगी.

'चाइनीज सामानों का करें बहिष्कार'
खेसारी लाल यादव ने भारत-चीन विवाद पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने चीन पर हमला करते हुए कहा कि कहीं न कहीं देश की नीति की वजह से आज हमारे देश के जवान शहीद हुए हैं. उन्होंने कहा कि अगर चीन को हराना है तो उसकी अंदरूनी ताकत को हराना होगा. इसके लिए हम अपने देश के सामान को ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें और चीनी सामानों का बहिष्कार करें.

देखिए खास रिपोर्ट

खेसारी लाल का नेपाल पर हमला
वहीं, उन्होंने नेपाल देश पर आंख दिखाने वाली बात पर खेसारी लाल ने कहा कि आज कल के बच्चे भी आंख दिखाने में लगे हैं. उन्होंने कहा कि नेपाल के ऊपर चीन का हाथ है. तभी नेपाल भारत से उलझने की कोशिश कर रहा है.

शहीद सुनील को श्रद्धंजलि देते खेसारी लाल यादव

20 भारतीय जवान शहीद
बता दें कि बीते मंगलवार को भारत-चीन की हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए. जिसमें अधिकतर बिहार रेजीमेंट के जवान थे. इसमें से एक हवलदार शहीद सुनील कुमार भी थे. जो इस हिंसक झड़प में शहीद हुए थे. जिनका राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को मनेर के हल्दी छपरा संगम घाट पर अंतिम संस्कार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details