रितेश पांडेय, भोजपुरी सुपर स्टार पटना : भोजपुरी सुपरस्टार रितेश पांडेय का एक नया गाना 'नाचते में हो गईल भोर ए दादा' रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ यह गाना काफी धूम मचा रहा है. इसी कड़ी में इस गाने के प्रमोशन के लिए रितेश पांडेय पटना पहुंचे. रितेश पांडेय ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कई मुद्दों पर बेबाक अंदाज में जवाब दिया. सबसे पहले उन्होंने अपने गाने को ईटीवी भारत के दर्शकों को सुनाया. हमने सवाल किया कि- ''बिहार के उभरते कलाकारों के उत्थान के लिए आप प्रयास करेंगे, तो उन्होंने कहा कि ईश्वर ने जितना मुझे कुछ दिया है और जिस लायक मुझे बनाया है मैं हर संभव प्रयास करता हूं.''
ये भी पढ़ें-रितेश ने बताया 'हैलो कौन' की सफलता का राज, कहा- हमार उद्देश्य बा कि कोना-कोना तक पहुंचे भोजपुरी
''मेरा बनारस में एक स्टूडियो है. इस बात को हम कई जगह कह चुके हैं. बिहार के जो कलाकार हैं, जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं, जिसके पास पैसे का आभाव है और उनके अंदर प्रतिभा है, उनको अपने स्टूडियो के माध्यम से उनको बढ़ाने का प्रयास करता हूं. उसका कोई शुल्क किसी भी आर्थिक रूप से कमजोर कलाकार को नहीं देना है.''- रितेश पांडेय, भोजपुरी सुपरस्टार
'अंधा आदमी ही होगा जो पूछ रहा है बिहार में का बा'? वहीं हमने रितेश पांडेय से नेहा सिंह राठौर के द्वारा गाए गए गाना 'बिहार में का बा' पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा कि बिहार में बहुत कुछ बा, बिहार में क्या नहीं है? कौन बोल रहा है कि बिहार में का बा. अगर इसको राजनीतिक रूप से देखा जाए तो दूसरी बात है. मैं उस पर टिप्पणी करना नहीं चाहता हूं .लेकिन ऐसा कोई बोल रहा है कि बिहार में का बा तो अंधा आदमी है जो बोल रहा है कि बिहार में का बा.
'बिहार में हो शूटिंग का माहौल': ईटीवी भारत ने जब रितेश पांडेय से सवाल किया कि भोजपुरी कलाकार जो बिहार से तालुकात रखते हैं, वह दूसरे प्रदेशों में जाकर के फिल्म और गाने की शूटिंग करते हैं. बिहार में क्यों नहीं. उन्होंने बेहिचक होकर के कहा कि बिहार में शूटिंग के लिए जगह की कमी नहीं है. लेकिन प्रशासन और सरकार को ऐसा माहौल तैयार करना होगा. जिससे कि बिहार में भी फिल्म निर्माण हो सके. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में खूब शूटिंग होती है. वहां की सरकार उसके अनुरूप माहौल तैयार किया है. वहां पर सब्सिडी मिलती है. अगर यह सब सारी चीजें बिहार में बिहार सरकार उपलब्ध कराएं तो बिहार में भी फिल्म बनेगी.
'जहां की भोजपुरी वहीं सब्सिडी नहीं मिलती': भोजपुरी फिल्मों को हर जगह से सब्सिडी मिलती है. बिहार के पड़ोसी राज्य झारखंड, उत्तर प्रदेश में मिलती है. बिहार में ही नही मिलती है. जहां की भोजपुरी है वहीं पर कुछ नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बिहार में भी अन्य राज्यों के जैसा सुख सुविधा मिलना चाहिए तो बिहार और आगे बढ़ेगा. वहीं हमने सवाल किया कि कई भोजपुरी कलाकार अब राजनीति कर रहे हैं और बहुत जल्द पवन सिंह भी राजनीति में उतरने वाले हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इस बारे में हमने सोचा नहीं है. उन्होंने कहा कि अभी जितना प्यार मुझे दर्शकों का मिल रहा है, नेता बनने के बाद नहीं मिल पाएगा. नेता अगर बन जाएंगे तो किसी एक पार्टी का हो जाएंगे. दूसरी विपक्षी पार्टी हमसे नफरत करने लगेगा.
''आज हम हीरो हैं तो आज नफरत करने वाला कोई नहीं है. नेता बनना दूसरी बात होती है, लेकिन जनता का प्यार पाना यह अलग बात होती है. पवन भैया राजनीति में आ रहे हैं तो सपोर्ट किया जाएगा, हमारे बड़े भाई हैं. आजमगढ़ सांसद दिनेश भैया उनके प्रचार प्रसार में जोर-शोर से हम लोग लगे थे, हमारे भोजपुरी परिवार से जो भी चुनाव लड़ेंगे किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे इससे कोई मतलब नहीं है. वह हमारे परिवार से चुनाव लड़ रहे हैं यह मतलब है, तो हम उसके प्रचार में साथ में खड़ा रहेंगे.''- रितेश पांडेय, भोजपुरी सुपर स्टार