पटना:राजधानी का न्यू पटना क्लब छठ मैया के गीतों से गुलजार रहा. कार्यक्रम में कई कलाकारों ने छठ गीतों पर परफॉर्म किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पिछले महीने राजधानी पटना में हुए भीषण जल जमाव और तबाही के बाद बर्बाद हुए घरों और लोगों को आर्थिक मदद करना था. इस कार्यक्रम में भोजपुरी सिने स्टार सह भाजपा सांसद रवि किशन समेत भोजपुरी स्टार पवन सिंह, रितेश पांडे और कई अन्य भोजपुरी कलाकारों ने भाग लिया.
'पेन्ह ल ना धोतिया पियरिया ए राजा'
इस दौरान भोजपुरी सीने स्टार सह भाजपा सांसद रवि किशन ने छठी मैया के गीत 'पेन्ह ल ना धोतिया पियरिया ए राजा' पर गाने पर डांस किया. मौके पर रवि किशन ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से जो राशि जुटाई जाएगी, उस राशि को यहां परफॉर्म कर रहे सभी कलाकार मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे देंगे. उन्होंने कहा कि जलजमाव से पटना में काफी क्षति हुई है. लोगों का काफी नुकसान हुआ है.
ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट कार्यक्रम में माहौल हुआ भक्तिमय
समारोह में मौजूद सभी लोग छठी मैया की भक्ति भाव में लीन हो गए. कार्यक्रम का श्रोताओं ने जमकर लुत्फ उठाया. कार्यक्रम के आयोजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना रहा. इस भक्तिमय कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग पहुंचे तथा भजन गीत का आनंद उठाया. कार्यक्रम में भाजपा सांसद रवि किशन समेत भोजपुरी स्टार पवन सिंह, रितेश पांडे, अंजना सिंह, निधि झा जैसे भोजपुरी स्टार शामिल हुए.
कार्यक्रम प्रस्तुत करते कलाकार बिहार का सबसे बड़ा त्योहार है छठ
इस पर्व की सबसे बड़ी खासियत है कि इस त्योहार में समाज में सभी को बराबरी का दर्जा दिया गया है. सूर्य देवता को बांस के बने सूप और डाले में रखकर प्रसाद अर्पित किया जाता है. इस सूप-डाले को सामाजिक रूप से अत्यंत पिछड़ी जाति के लोग बनाते हैं. इस त्योहार को बिहार का सबसे बड़ा त्योहार भी कहा जाता है. हालांकि अब यह पर्व बिहार के अलावा देश के कई अन्य स्थानों पर भी मनाया जाने लगा है. इस पर्व में सूर्य की पूजा के साथ-साथ षष्ठी देवी की पूजा-अर्चना की जाती है.
भोजपुरी स्टार सह भाजपा सांसद रवि किशन