पटना: भोजपुरी फिल्म 'माई- प्राइड ऑफ भोजपुरी' और 'बेवफा सनम' के बाद भोजपुरी के एक्शन स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू (Bhojpuri Actor Pradeep Pandey Chintu) की फिल्म 'खिलाड़ी' जियो स्टूडियो पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. प्रदीप पांडेय चिंटू और एक्ट्रेस सहर अफशा की भोजपुरी फिल्म खिलाड़ी जल्द ही जियो स्टूडियो पर रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के द्वारा रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का बहुत ही अच्छा रिस्पॉन्स मिला रहा है.
पढ़ें-Bhojpuri Latest News: भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय की फिल्म सजनवा कैसे तेजब, जल्द होगी रिलीज
हनी ट्रैप में फंसी सहर अफशा: 'खिलाड़ी' के ट्रेलर में चिंटू अपने जाने-माने अंदाज में एक्शन करते नजर आ रहे हैं. वहीं सहर अफशा हनी ट्रैप में फंसी दिखाई दे रही हैं. ट्रेलर में दर्शकों को एक्शन, रोमांस और ड्रामा का भरपूर डोज देखने को मिल रहा है. फिल्म दर्शकों को अपनी ओर खींचने में कामयाब हो रही है. इस फिल्म के गाने भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं और फिल्म 'खिलाड़ी' के ट्रेलर में सभी किरदारों को भी जगह दी गई है.
धमाकेदार है फिल्म के डायलॉग: खिलाड़ी के ट्रेलर में कई ऐसे डायलॉग है जो दर्शकों को इसे बार-बार देखने पर मजबूर कर रहा है. जैसे कि एक सीन में चिंटू कहते हैं 'तोहार लोगन की बस चले न तो फेसबुक पर प्यार, व्हाट्सएप पर सगाई, इंस्टाग्राम पर शादी और रिल्स पर हनीमून माना लेइ', ये डायलॉग बड़े ही यूनिक है जो दर्शकों को सुनने में मजा आ रहा है. फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों ने हाथों-हाथ उठा लिया है और जल्द ही फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर जियो स्टूडियो पर होने वाला है, यह फिल्म 4 जून को रिलीज होगी. यशी फिल्म्स कृत और जियो स्टूडियो प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म 'खिलाड़ी' के निर्माता ज्योति देशपांडे और अभय सिन्हा हैं और इसके डायरेक्टर अनंजय रघुराज हैं.